Lok Sabha Elections 2024: क्या इस बार लोकसभा का चुनाव लड़ेंगी वित्त मंत्री सीतारमण? BJP का आया बड़ा बयान

Lok Sabha Elections 2024: सूत्रों की मानें तो निर्वाचन आयोग 13-14 मार्च को लोकसभा चुनाव कार्यक्रम घोषित कर सकता है। आयोग की टीमों ने अब तक कई राज्यों का दौरा कर लिया है। आयोग की टीमें चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठकें भी कर रही हैं

अपडेटेड Feb 27, 2024 पर 4:04 PM
Story continues below Advertisement
Lok Sabha Elections 2024: केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण फिलहाल कर्नाटक से राज्यसभा सदस्य हैं

Loksabha Elections 2024: केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने मंगलवार (27 फरवरी) को कहा है कि केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) और एस. जयशंकर (S. Jaishankar) आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। जोशी ने साथ ही कहा कि अभी यह तय नहीं हुआ है कि वे कहां से चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि बीजेपी अपने सभी मंत्रियों को लोकसभा चुनाव लड़ाने की तैयारी कर रही है। केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण और विदेश मंत्री जयशंकर फिलहाल कर्नाटक और गुजरात से राज्यसभा सदस्य हैं।

हालांकि, एक शीर्ष सूत्र ने कहा कि वित्त मंत्री के 2024 में लोकसभा चुनाव लड़ने की संभावना नहीं है, क्योंकि अभी तक ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है। वहीं, दूसरी तरफ कोयला एवं खान मंत्री जोशी ने कहा, "मीडिया में ये खबरें आ रही है। कमोबेश यह तय है कि वे (निर्मला सीतारमण और जयशंकर) लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि वे कहां से लड़ेंगे। यह तय नहीं है कि वह कर्नाटक से लड़ेंगे या किसी और राज्य से।"

यह पूछे जाने पर कि क्या वे बेंगलुरु से लड़ सकते हैं, जोशी ने कहा, "जब कुछ भी तय नहीं हुआ है तो मैं इसका उत्तर कैसे दे सकता हूं।" एक सूत्र ने मनीकंट्रोल से कहा, ''वित्त मंत्री लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रही हैं, अभी तक ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है।''


कब होगा तारीखों का ऐलान

माना जा रहा है कि भारतीय निर्वाचन आयोग मार्च के पहले या दूसरे सप्‍ताह में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही आदर्शन आचार संहिता लागू हो जाएगी। चुनाव आयोग की टीम चुनाव संबंधी तैयारियों का देश भर में जायजा ले रही है।

सूत्रों की मानें तो निर्वाचन आयोग 13-14 मार्च को लोकसभा चुनाव कार्यक्रम घोषित कर सकता है। आयोग की टीमों ने अब तक कई राज्यों का दौरा कर लिया है। आयोग की टीमें चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठकें भी कर रही हैं।

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।