Lok Sabha Elections 2024: 'कांग्रेस-CPI केरल में दुश्मन, लेकिन बाहर BFF हैं', पीएम मोदी का लेफ्ट और राहुल गांधी पर हमला

Lok Sabha Elections 2024: तिरुवनंतपुरम में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब बीजेपी यहां कमजोर थी तब भी हमने केरल को मजबूत बनाने का काम किया। पीएम ने इस दौरान गगनयान मिशन के लिए नामित अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन प्रशांत नायर, ग्रुप कैप्टन अजीत कृष्णन, ग्रुप कैप्टन अंगद प्रताप और विंग कमांडर शुभांशु शुक्ला को एस्ट्रोनॉट विंग प्रदान किए

अपडेटेड Feb 27, 2024 पर 3:25 PM
Story continues below Advertisement
Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष अपनी हार मान चुका है

Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने केरल के तिरुवनंतपुरम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. पर जोरदार हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और CPI(M) के नए गठबंधन का हाल क्या है। उनका एक ही ट्रैकरिकॉर्ड है कि कैसे उन्होंने देश को दशकों तक एक ही परिवार के कब्जे में रखा। पीएम मोदी ने कहा कि ये लोग केरल में एक-दूसरे के दुश्मन हैं, लेकिन बाकी देश में ये एक-दूसरे के BFF यानि बेस्ट फ्रेंड फॉरेवर हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि यह लोग कांग्रेस के युवराज को केरल से बाहर रहने की नसीहत दे रहे हैं लेकिन केरल के बाहर बगल-बगल में बैठकर चाय समोसा खाते है।

पढ़ें, संबोधन की बड़ी बातें

- पीएम मोदी ने कहा कि केरल की राज्य सरकार के लगातार असहयोग के बावजूद केरल भारत सरकार की प्राथमिकता पर रहा है। भारत सरकार ने ही तय किया है कि केंद्र सरकार की सारी नौकिरियों की परीक्षाएं मलयालम समेत सभी स्थानीय भाषाओं में कराई जाए।


- प्रधानमंत्री ने कहा कि बीजेपी ने कभी केरल या देश के किसी राज्य को वोट के चश्मे से नहीं देखा। जब बीजेपी यहां कमजोर थी तब भी हमने केरल को मजबूत बनाने के लिए काम किया। गल्फ के देशों में रहने वाले साथियों ने अभी हाल में अनुभव किया है कि पहले के भारत और आज के भारत में कितना फर्क है।

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "2019 में देश नारा दे रहा था- 'फिर एक बार मोदी सरकार', 2024 में हर कोई कह रहा है- 'अबकी बार 400 पार'..."

- पीएम मोदी ने कहा कि 2019 में केरल में बीजेपी को लेकर जो आशा जगी थी वह 2024 में विश्वास में बदलती नजर आ रही है। 2019 में केरल ने बीजेपी को डबल डिजिट में वोट दिया था, 2024 में केरल डबल डिजिट में सीट देने का मन बना रहा है।

- पीएम मोदी ने कहा कि 2035 तक अंतरिक्ष में भारत का अपना स्पेस स्टेशन होगा जो हमें स्पेस के अज्ञात विस्तार को जानने में मदद करेगा। इसी अमृतकाल में भारत का अंतरिक्ष यात्री भारत के अपने रॉकेट से चंद्रमा की सतह पर उतरेगा।

4 अंतरिक्ष यात्रियों के नाम की घोषणा

प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को उन चार अंतरिक्ष यात्रियों के नामों की घोषणा की, जो देश के पहले मानव अंतरिक्ष उड़ान मिशन 'गगनयान के लिए ट्रेनिंग ले रहे हैं। पीएम मोदी ने तिरुवनंतपुरम के पास थुंबा में विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र का मंगलवार को दौरा किया। उन्होंने इस दौरान भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) की तीन प्रमुख अंतरिक्ष बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन किया।

उन्होंने बताया कि ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णन नायर, अंगद प्रताप एवं अजीत कृष्णन और विंग कमांडर शुभांशु शुक्ला गगनयान मिशन के लिए नामित अंतरिक्ष यात्री हैं। उन्होंने इन चारों को 'अंतरिक्ष यात्री पंख' प्रदान किए। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि ये चार ऐसी ताकतें हैं जो देश के 1.4 अरब लोगों की आकांक्षाओं को समाहित करती हैं। उन्होंने कहा कि चार दशक बाद कोई भारतीय अंतरिक्ष में जाने के लिए तैयार है और इस बार उलटी गिनती, समय और यहां तक कि रॉकेट भी हमारा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें इस बात पर गर्व और खुशी है कि गगनयान मानव अंतरिक्ष उड़ान मिशन में उपयोग किए गए अधिकतर पुरजे भारत में बने हैं। पीएम मोदी ने देश के अंतरिक्ष कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि चंद्रयान और गगनयान जैसे अंतरिक्ष अभियानों में महिलाएं अहम हिस्सा हैं और उनके बिना यह संभव नहीं होता।

ये भी पढ़ें- ISRO Gaganyaan Mission: ये चार अंतरिक्ष यात्री छूएंगे आसमान की ऊंचाई, PM मोदी ने गगनयान मिशन के लिए चार पायलट के नामों की घोषणा की

पीएम मोदी ने यह भी कहा कि अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत की सफलता न केवल देश की युवा पीढ़ी में वैज्ञानिक सोच के बीज बो रही है, बल्कि विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण विकासात्मक प्रगति से 21वीं सदी में एक बड़े वैश्विक खिलाड़ी के रूप में उभरने में भी मदद मिल रही है। प्रधानमंत्री ने इस दौरान इसरो के गगनयान मानव अंतरिक्ष उड़ान कार्यक्रम की समीक्षा भी की।

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।