Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली, पंजाब और उत्तर प्रदेश के बाद अब जम्मू-कश्मीर में विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. को बड़ा झटका लगा है। नेशनल कांफ्रेंस (National Conference) के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) की सभी 5 लोकसभा (Lok Sabha polls) सीटों पर अकेले चुनाव (Election 2024) लड़ने का ऐलान किया है। इसे मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
I.N.D.I.A. ब्लॉक को बड़ा झटका देते हुए नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और श्रीनगर निर्वाचन क्षेत्र से मौजूदा सांसद डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने गुरुवार को सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि उनकी पार्टी किसी भी चुनाव पूर्व गठबंधन में शामिल नहीं होगी। .
श्रीनगर में पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए डॉ. फारूक ने कहा कि वह यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि एनसी चुनाव से पहले किसी भी गठबंधन में शामिल नहीं होने जा रही है और स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ेगी।
ANI के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में चुनाव और सीट बंटवारे पर नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "मुझे लगता है कि दोनों राज्यों में चुनाव संसदीय चुनावों के साथ होंगे। जहां तक सीट बंटवारे का सवाल है, नेशनल कॉन्फ्रेंस अकेले चुनाव लड़ेगी और इसमें कोई संदेह नहीं है।"
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वे उम्मीद कर रहे हैं कि चुनाव लोकसभा चुनावों के साथ-साथ होंगे। बता दें कि इससे पहले आम आदमी पार्टी पंजाब में सभी सीटों और दिल्ली की 6 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी है।
आम आदमी पार्टी (AAP) ने कहा है कि वह 2024 के लोकसभा चुनाव में दिल्ली में 6 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है तथा उसने कांग्रेस को सिर्फ 1 सीट देने की पेशकश की। वहीं, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस एकमात्र ऐसी पार्टी है जो आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है और सीट बंटवारे पर फैसला प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं किया जा सकता।
AAP और कांग्रेस ने पहले ही घोषणा कर दी है कि वो 2024 के लोकसभा चुनाव पंजाब में अकेले लड़ेगी, क्योंकि प्रदेश के नेता वहां किसी भी गठबंधन का विरोध कर रहे हैं। वर्ष 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की थी।