Lok Sabha Elections 2024: कमलनाथ और कांग्रेस के बीच सब कुछ है ठीक, छिंदवाड़ा से बेटे नकुलनाथ को ही मिलेगी टिकट, पार्टी ने दिया बड़ा संकेत

Lok Sabha Elections: कांग्रेस पिता-पुत्र की जोड़ी को मनाने की कोशिश कर रही है। इसके कई नेताओं ने कमल नाथ को याद दिलाया कि उन्हें नेहरू-गांधी परिवार के साथ उनकी नजदीकियों को देखते हुए ही "भारत का तीसरा गांधी पुत्र" कहा जाता था। अफवाहों के बीच जितेंद्र सिंह के मध्य प्रदेश में 66 कांग्रेस विधायकों से मुलाकात कर उनकी मनोदशा और राज्य की जमीनी स्थिति की परखने की उम्मीद है

अपडेटेड Feb 20, 2024 पर 3:06 PM
Story continues below Advertisement
Lok Sabha Elections 2024: कमलनाथ और कांग्रेस के बीच सब कुछ है ठीक, छिंदवाड़ा से बेटे नकुलनाथ को ही मिलेगी टिकट

Lok Sabha Elections 2024: कमलनाथ (Kamal Nath) के BJP से हाथ मिलाने की अफवाहों के बीच कांग्रेस (Congress) ने मंगलवार को उनके गढ़ छिंदवाड़ा (Chhindwara) से उनके बेटे नकुलनाथ (Nakul Nath) की उम्मीदवारी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। कांग्रेस महासचिव जितेंद्र सिंह ने कहा कि वह एक मजबूत उम्मीदवार हैं। सिंह ने यह भी संकेत दिया कि आने वाले लोकसभा चुनाव में नकुलनाथ पार्टी के उम्मीदवार हो सकते हैं। जितेंद्र सिंह कथित तौर पर पार्टी के विधायकों का मूड जानने के लिए इन दिनों मध्य प्रदेश का दौरा कर रहे हैं।

उन्होंने ANI से कहा, "वह वहां (छिंदवाड़ा) से एक मजबूत उम्मीदवार हैं और निश्चित रूप से चुनाव लड़ेंगे।" कमल नाथ के कांग्रेस छोड़ने की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए सिंह ने दावा किया कि ऐसी अफवाहें बीजेपी की तरफ से फैलाई गई हैं।

उन्होंने कहा, "ऐसा कुछ नहीं है। ये सभी अफवाहें बीजेपी की तरफ से फैलाई गई हैं। वह हमारे वरिष्ठ नेता हैं और वह आज भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर होने वाली बैठक में भी शामिल होंगे।”


नकुल ने खुद ही कर दी दावेदारी

नकुलनाथ छिंदवाड़ा से मौजूदा सांसद हैं। वह मध्य प्रदेश से अकेले कांग्रेस सांसद हैं। इस महीने की शुरुआत में, नकुल नाथ ने एकतरफा घोषणा की कि वह अपने निर्वाचन क्षेत्र से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।

उन्होंने कहा था, "इस बार भी, मैं लोकसभा चुनाव में आपका उम्मीदवार बनूंगा। ऐसी अफवाहें चल रही हैं कि कमल नाथ या नकुल नाथ चुनाव लड़ेंगे, मैं साफ कर देना चाहता हूं कि कमल नाथ चुनाव नहीं लड़ेंगे, मैं लड़ूंगा।"

नकुल नाथ (Nakul Nath) और उनके पिता इन अफवाहों के बीच दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं कि वे बीजेपी नेतृत्व के साथ बात कर रहे हैं।

'कमलनाथ इंदिरा गांधी के तीसरे बेटे'

वहीं इससे पहले कमलनाथ (Kamal Nath) के करीबी और प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने भी इन खबरों का खंडन किया था कि नाथ और उनके बेटे बीजेपी में जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह कहीं नहीं जा रहे हैं और उनके बेटे नकुल नाथ कांग्रेस के टिकट पर ही चुनाव लड़ेंगे।

बड़ी बात ये है कि वर्मा ने कमलनाथ से मुलाकात करने के बाद ये बयान दिया। उन्होंने कहा, "जो व्यक्ति इंदिरा गांधी के तीसरे बेटे माने जाते हैं, वो कांग्रेस छोड़ कर कैसे जा सकते हैं।" उन्होंने कहा कि कमलनाथ कहीं नहीं जा रहे हैं, वह कांग्रेस में ही रहेंगे।

Shubham Sharma

Shubham Sharma

First Published: Feb 20, 2024 1:55 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।