Lok Sabha Elections 2024: फर्रुखाबाद सीट SP के खाते में जाने से खफा हैं कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद, निर्दलीय मैदान में उतरेंगे?

सपा-कांग्रेस ने इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (INDIA गठबंधन) के तहत उत्तर प्रदेश में सीट बंटवारे की औपचारिक घोषणा कर दी है, जिसके तहत कांग्रेस रायबरेली और अमेठी सहित 17 सीट पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। जबकि फर्रुखाबाद सीट सपा के खाते में चली गई है, जहां से सलमान खुर्शीद चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे

अपडेटेड Feb 23, 2024 पर 7:45 PM
Story continues below Advertisement
Lok Sabha Elections 2024: यूपी में कांग्रेस-सपा के बीच सीट शेयरिंग को लेकर सहमति बन गई है

Lok Sabha Seat 2024: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद (salman Khurshid) ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (SP) और कांग्रेस (Congress) के बीच गठबंधन पर असंतोष व्यक्त किया है। फर्रुखाबाद सीट SP के खाते में जाने से खफा पूर्व केंद्रीय मंत्री ने बगावती तेवर अपना लिए हैं। सलमान खुर्शीद ने बगावती तेवर अपना लिए हैं। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में खुर्शीद ने सवाल उठाया कि इस गठबंधन के कारण फर्रुखाबाद के साथ उनके रिश्ते को किन चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि चिंता सिर्फ उनकी नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों सहित सभी के भविष्य की है।

खुर्शीद ने अपने लचीलेपन पर जोर देते हुए कहा कि वह टूट सकते हैं, लेकिन झुकेंगे नहीं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "फर्रुखाबाद से मेरे रिश्तों के कितने इम्तहान का सामना करना पड़ेगा? सवाल मेरा नहीं पर हमारे सब के मुस्तकाबिल का है, आने वाली नस्लों का है। किस्मत के फैसलों के सामने कभी झुका नहीं। टूट सकता हूं,झुकूंगा नहीं। तुम साथ देने का वादा करो, मैं नघमे सुनाता रहूं।"

17 सीटों पर लड़ेगी कांग्रेस (Congress-SP alliance in UP)


समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस के बीच लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उत्तर प्रदेश में सीट बंटवारे को लेकर जारी गतिरोध दूर हो गया है। दोनों पार्टियों ने इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (INDIA गठबंधन) के तहत बुधवार को प्रदेश में सीट बंटवारे की औपचारिक घोषणा कर दी, जिसके तहत कांग्रेस रायबरेली और अमेठी सहित 17 सीट पर अपने प्रत्याशी उतारेगी।

यह घोषणा समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और कांग्रेस के उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में की। पांडे ने कहा कि कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि राज्य की बाकी 63 सीटों पर सपा और गठबंधन के अन्य सहयोगी दलों के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे।

कांग्रेस के खाते में आई ये सीटें

सपा प्रदेश अध्यक्ष पटेल ने कहा कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश में रायबरेली, अमेठी, कानपुर नगर, फतेहपुर सीकरी, बांसगांव, सहारनपुर, प्रयागराज, महराजगंज, वाराणसी, अमरोहा, झांसी, बुलंदशहर, गाजियाबाद, मथुरा, सीतापुर, बाराबंकी और देवरिया सहित 17 सीट पर चुनाव लड़ेगी।

प्रियंका की वजह से हुआ गठबंधन

उन्होंने बताया कि सपा ने मध्य प्रदेश की खजुराहो लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने का इरादा जाहिर किया था जिसे कांग्रेस ने स्वीकार कर लिया है। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस गठबंधन को अंजाम तक पहुंचने में बहुत अहम भूमिका अदा की है। वह उत्तर प्रदेश में बीजेपी को हराने के लिए सभी पार्टियों को एक साथ लाने का जो प्रयास कर रही हैं, इसके लिए वह उनका आभार प्रकट करते हैं।

सपा के प्रदेश अध्यक्ष पटेल ने कहा कि उचित समय पर गठबंधन के स्वरूप को रखा गया है, जिसका पूरा देश बहुत दिनों से आस लगाए था। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीट में कांग्रेस 17 सीट पर चुनाव लड़ेगी और बाकी सीटों पर सपा अध्यक्ष प्रत्याशी उतारेंगे।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Feb 23, 2024 7:36 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।