Credit Cards

लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी का बिहार को बड़ा तोहफा, 100 से अधिक रेल प्रोजेक्ट का किया शिलान्यास

Amrit Bharat Station Yojana: प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को 41,000 करोड़ रुपये से अधिक की लगभग 2,000 रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कुछ परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित भी किया। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 'प्रधानमंत्री अमृत भारत स्टेशन योजना' के तहत 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास किया

अपडेटेड Feb 26, 2024 पर 6:31 PM
Story continues below Advertisement
Amrit Bharat Station Yojana अकेले समस्तीपुर मंडल के 9 रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास किया जाएगा

Amrit Bharat Station Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लोकसभा चुनाव से पहले बिहारवासियों को बड़ा तोहफा दिया है। पीएम मोदी ने सोमवार (26 फरवरी 2024) को डिजिटल माध्यम से पूर्व मध्य रेलवे (ECR) क्षेत्र के अंतर्गत बिहार के 33 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास और 72 अन्य परियोजनाओं के निर्माण की आधारशिला रखी। पीएम मोदी ने 'अमृत भारत स्टेशन' योजना के तहत बिहार में रेलवे परियोजनाओं का शिलान्यास किया। राज्य की राजधानी पटना से प्रधानमंत्री के इस समारोह में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा शामिल हुए।

इन रेलवे स्टेशनों का होगा पुनर्विकास

समारोह के तुरंत बाद मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि बिहार में जिन 33 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा उनमें बरौनी, सीवान, मुंगेर, थावे, सबौर, अररिया, शिवनारायणपुर, दौरम मधेपुरा, डेहरी ऑन सोन, गुरारू, करहागोला रोड, चौसा, लहेरियासराय, बांका, सिमरी बख्तियारपुर, सुपौल, नवादा, रक्सौल, मोतीपुर, लक्खीसराय, मशरख, रफीगंज, मैरवा, पीरो, बिक्रमगंज, लाभा, जनकपुर रोड, चकिया, नबीनगर रोड, घोड़ासहन, सालमारी, एकमा और शाहपुर पटोरी शामिल हैं।


पूर्व मध्य रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई को बताया, "इस परियोजना का लक्ष्य पूरे देश में संपर्क, व्यापार और व्यवसाय को बढ़ाना है। योजना के तहत स्टेशनों को खरीदारी स्थल, जलपान स्थल, बच्चों के खेलने के लिए विशेष क्षेत्र आदि जैसी सुविधाओं के प्रावधान के साथ पुनर्विकसित किया जाएगा।" उन्होंने कहा कि स्टेशनों पर प्रवेश और निकासी के लिए अलग-अलग द्वार, बहुमंजिला पार्किंग, लिफ्ट, एस्केलेटर, वेटिंग रूम आदि का प्रावधान होगा।

समस्तीपुर मंडल के 9 रेलवे स्टेशन शामिल

केंद्र की इस योजना के तहत अकेले समस्तीपुर मंडल के 9 रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया उनमें समस्तीपुर मंडल से जुड़ी कम से कम 28 परियोजनाएं भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- Amrit Bharat Station Yojna: देश के 554 रेलवे स्टेशनों का होगा पुनर्विकास! ₹19,000 करोड़ से बनेंगे मॉडर्न, पीएम मोदी ने किया शिलान्यास

अधिकारी ने बताया कि चौसा, लखीसराय, नवादा और दनियावां-बिहारशरीफ, पटना-डीडीयू, पटना-गया और फतुहा-इस्लामपुर मार्गों पर सड़क पुल, अंडरपास और सीमित ऊंचाई वाले पार पथ बनाए जाएंगे। अधिकारी ने आगे कहा कि सबसे अधिक असुरक्षित माने जाने वाले पटना-गया मार्ग पर कम से कम 6 सीमित ऊंचाई वाले पार पथ बनाए जाएंगे।

पीएम मोदी ने माता वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की भी रखी आधारशिला

जम्मू-कश्मीर के कटरा शहर में माता वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन को यात्रियों के लिए नई सुविधाएं शुरू करने के लिए 40 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्विकसित किया जाएगा। यह कदम अमृत भारत स्टेशन योजना का हिस्सा है जिसके तहत प्रधानमंत्री मोदी ने 19,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से देशभर के 553 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की सोमवार को आधारशिला रखी। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने माता वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन के औपचारिक पुनर्विकास को चिह्नित करते हुए एक पट्टिका का अनावरण किया, जो उनके उधमपुर संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है। यह स्टेशन रियासी जिले में है।

प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री सिंह ने इस अवसर पर एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कटरा स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल करना इस क्षेत्र के विकास के लिए प्रधानमंत्री के विशेष जोर को दर्शाता है। यह याद करते हुए कि यह स्टेशन वंदे भारत ट्रेन की शुरूआत के लिए चुने गए पहले स्टेशनों में से एक था, सिंह ने कहा कि यह देश का पहला स्टेशन होने का गौरव भी रखता है जहां सौर ऊर्जा सुविधा की शुरुआत की गई थी।

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।