Zenith Drugs IPO: फार्मा कंपनी जेनिथ ड्रग्स लिमिटेड का आईपीओ 19 फरवरी को खुला और पहले ही दिन फुली सब्सक्राइब हो गया। इश्यू को रिटेल इनवेस्टर्स की ओर से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। 19 फरवरी को दोपहर 3 बजे तक यह इश्यू 1.46 गुना सब्सक्राइब हो चुका था। रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 2.62 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 0.70 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। इश्यू को क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) की ओर से अभी तक कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला है।
Zenith Drugs IPO के लिए प्राइस बैंड 75-79 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। 40.68 करोड़ रुपये का आईपीओ 22 फरवरी को क्लोज होगा। इसमें 51.49 लाख नए शेयर जारी होंगे। मौजूदा निवेशकों की ओर से ऑफर फॉर सेल नहीं है। शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 27 फरवरी 2024 को हो सकती है।
जेनिथ ड्रग्स, मध्य प्रदेश के इंदौर की कंपनी है। प्रमोटर संदीप भारद्वाज, भूपेश सोनी और अजय सिंह दस्सूंदी हैं। कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में ORS पाउडर, लिक्विड ओरल्स, ओइंटमेंट, लिक्विड एक्सटर्नल्स और कैप्सूल शामिल हैं। कंपनी अजंता फार्मा, बायोमेडिकल लैबोरेट्रीज, जेस्ट फार्मा जैसी कंपनियों के लिए थर्ड पार्टी मैन्युफैक्चरिंग भी करती है।
Zenith Drugs IPO के लॉट साइज और रिजर्व हिस्से की डिटेल
Zenith Drugs IPO में 1600 शेयरों के लॉट में बोली लगा सकते हैं। ग्रेटेक्स कॉरपोरेट सर्विसेज लिमिटेड को इश्यू के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है, जबकि रजिस्ट्रार बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड है। मार्केट मेकर ग्रेटेक्स शेयर ब्रोकिंग है। IPO के तहत 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है।
जेनिथ ड्रग्स आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम
ग्रे मार्केट की बात करें तो जेनिथ ड्रग्स के शेयरों का भाव अपर प्राइस बैंड 79 रुपये से 14 रुपये या 17.72 प्रतिशत के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। जेनिथ ड्रग्स लिमिटेड की वित्तीय मजबूती की बात करें तो 30 सितंबर 2023 तक जेनिथ ड्रग्स का रेवेन्यू 69.48 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 5.39 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी का रेवेन्यू 24.85 प्रतिशत और शुद्ध मुनाफा 64.7 प्रतिशत बढ़ा था।