Mukka Proteins का IPO अच्छा या बुरा? पैसा लगाने से पहले जान लें क्या है एक्सपर्ट्स की राय

Mukka Proteins IPO: मुक्का प्रोटीन्स का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) आज 29 फरवरी से बोली के लिए खुल गया है और इसमें 4 मार्च तक सब्सक्राइब किया जा सकेगा। इसका प्राइस बैंड 26-28 रुपये प्रति शेयर है, जबकि लॉट साइस 535 शेयरों का है। आइए जानते हैं मुक्का प्रोटीन्स के IPO को आपको सब्सक्राइब करना चाहिए या नहीं?

अपडेटेड Feb 29, 2024 पर 11:32 AM
Story continues below Advertisement
Mukka Proteins IPO: मुक्का प्रोटीन की वित्तीय सेहत पिछले 3 सालों में लगातार बेहतर हुई है

Mukka Proteins IPO: मैंगलोर मुख्यालय वाली मुक्का प्रोटीन्स का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) आज 29 फरवरी से बोली के लिए खुल गया है। आईपीओ के लिए बोली 4 मार्च तक लगाई जा सकेगी। इश्यू खुलने से पहले, कंपनी ने एंकर निवेशकों से 67.2 करोड़ रपुये जुटाए हैं। एंकर बुक में कुल छह निवेशकों ने भाग लिया, जिनमें नियोमाइल ग्रोथ फंड, सेंट कैपिटल फंड, ज़िन्निया ग्लोबल फंड, एमिनेंस ग्लोबल फंड, क्राफ्ट इमर्जिंग मार्केट फंड और एलारा इंडिया अपॉर्चुनिटीज फंड शामिल हैं। आइए जानते हैं मुक्का प्रोटीन्स के IPO पर एक्सपर्ट्स की क्या राय है?

आनंद राठी: लंबी अवधि के लिए करें सब्सक्राइब

ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी (Anand Rathi) ने कहा कि ऊपरी प्राइस बैंड पर, कंपनी का वैल्यूएशन 17.7 गुना के P/E पर है और इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन करीब ₹840 करोड़ आता है। ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी का वैल्यूएशन वाजिब है और उसने IPO को 'लॉन्ग टर्म के हिसाब से सब्सक्राइब' करने की सलाह दी है।

आनंद राठी ने कहा कि कंपनी के पास भारत में लगभग 25-30% मार्केट शेयर हैं, जिसमें दो-तिहाई कोस्टल लैंड है। यह घरेलू और ग्लोबल बाजारों में मछली के भोजन, मछली के तेल और उससे जुड़े उत्पादों की मैन्युफैक्चरिंग और मार्केटिंग की अग्रणी कंपनियों में से एक है। मुक्का प्रोटीन्स अपने उत्पाद न सिर्फ भारत में बेचती है, बल्कि इन्हें बहरीन, बांग्लादेश, चिली, इंडोनेशिया, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपींस, चीन, सऊदी अरब, दक्षिण कोरिया, ओमान, ताइवान और वियतनाम सहित 10 से अधिक देशों में निर्यात भी करती है।


Master Capital Services: मध्यम से लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब करें

ब्रोकरेज फर्म मास्टर कैपिटल सर्विसेज में रिसर्च एंड एडवाइजरी के असिस्टेंट वाइस-प्रेसिडेंड, विष्णु कांत उपाध्याय ने इस आईपीओ में मध्यम से लंबी अवधि के नजरिए के साथ निवेश की सलाह दी है। उन्होंने कहा, "मुक्का प्रोटीन्स के पास देश की मरीन इंडस्ट्री में करीब 5 दशकों का लंबा अनुभव है। यह फिशमील इंडस्ट्री की अग्रणी कंपनियों में से एक है। इसने भारत के पहले स्टीम स्टरलाइज्ड फिशमील प्लांट्स की स्थापना की थी। इस इंडस्ट्री में आने वाले दिनों में ग्रोथ और तेज होने का अनुमान है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी का इरादा चीन, चिली, जापान जैसे मौजूदा निर्यात बाजारों में अपनी उपस्थिति को मजबूत करने और नए बाजारों में प्रवेश करने का है।"

Mukka Proteins IPO price band

कंपनी ने आईपीओ के लिए प्रति शेयर ₹26-28 का प्राइस बैंड तय किया है। ऊपरी प्राइस बैंड के हिसाब से कंपनी अपने आईपीओ से करीब 224 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है। निवेशकों को एक लॉट में न्यूनतम 535 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगानी होगी। IPO के तहत कुल 8 करोड़ शेयरों को बिक्री के लिए रखा जाएगा और ये सभी नए शेयर होंगे।

रिटेल निवेशकों के लिए 35% हिस्सा आरक्षित

मुक्का प्रोटीन्स के IPO का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए, 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के लिए और 35% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित होगा।

Mukka Proteins की वित्तीय सेहत

मुक्का प्रोटीन की वित्तीय सेहत पिछले 3 सालों में लगातार बेहतर हुई है। कंपनी का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2022 में 28% और वित्त वर्ष 2023 में 53% की दर से बढ़ा। वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का रेवेन्यू ₹1,177 करोड़ रहा था। वहीं इसने मौजूदा वित्त वर्ष के पहले 6 महीने में अबतक 606 करोड़ का रेवेन्यू हासिल किया है। दूसरी ओर FY22 और FY23 के दौरान मुक्का प्रोटीन के मुनाफे में क्रमश: 136% और 85% की बढ़ोतरी हुई और कंपनी FY24 में अपने मुनाफे को दोगुना करने की राह पर है।

शेयरों के आवंटन और लिस्टिंग की तारीख

शेयरों का आवंटन 5 मार्च को किया जाएगा और रिफंड की शुरुआत 6 मार्च को होगी। स्टॉक को 7 मार्च को शेयर बाजार में सूचीबद्ध किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- JG Chemicals IPO 5 मार्च को होगा ओपन, कब तक लगा सकेंगे बोली

Vikrant singh

Vikrant singh

Tags: #IPO

First Published: Feb 29, 2024 11:32 AM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।