WTI Cabs IPO : कुछ घंटों में ही पूरी तरह सब्सक्राइब, रिटेल निवेशकों ने दिखाई दिलचस्पी

WTI Cabs IPO : डब्ल्यूटीआई कैब्स आईपीओ 94.68 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू है। यह पूरी तरह से 64.41 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू है। निवेशकों के पास इसमें 14 फरवरी तक निवेश का मौका रहेगा। सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट 15 फरवरी को होने की संभावना है

अपडेटेड Feb 12, 2024 पर 1:51 PM
Story continues below Advertisement
वाइज ट्रैवल इंडिया लिमिटेड (Wise Travel India Limited) के आईपीओ को निवेशकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।

WTI Cabs IPO : वाइज ट्रैवल इंडिया लिमिटेड (Wise Travel India Limited) के आईपीओ को निवेशकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। सब्सक्रिप्शन के पहले दिन यह इश्यू कुछ घंटों में ही पूरी तरह भर गया है। यह आईपीओ अब तक 1.76 गुना सब्सक्राइब हुआ है। इसे कुल 74.43 लाख शेयरों के लिए बोलियां मिल गई है जबकि ऑफर पर 42.18 लाख शेयर हैं। रिटेल निवेशकों का हिस्सा पूरी तरह भर गया है। कंपनी का इरादा इश्यू के जरिए 94.68 करोड़ रुपये जुटाने का है। इसके लिए 140-147 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। कंपनी ने एंकर निवेशकों से 26.24 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

सब्सक्रिप्शन से जुड़ी डिटेल

क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (QIB) - 0

नॉन इंस्टीट्यूशनल बायर्स - 1.12 गुना


रिटेल इनवेस्टर्स - 3.09 गुना

टोटल - 1.76 गुना

(February 12, 2024 1:24:00 PM)

आईपीओ से जुड़ी डिटेल

डब्ल्यूटीआई कैब्स आईपीओ 94.68 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू है। यह पूरी तरह से 64.41 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू है। निवेशकों के पास इसमें 14 फरवरी तक निवेश का मौका रहेगा। सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट 15 फरवरी को होने की संभावना है। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 19 फरवरी 2024 को होने की उम्मीद है। कंपनी के प्रमोटर श्री अशोक वशिष्ठ, सुश्री हेमा बिष्ट और श्री विवेक लारोइया हैं।

आईपीओ के लिए मिनिमम लॉट साइज 1000 शेयर है। रिटेल निवेशकों को कम से कम 147,000 रुपये का निवेश करना होगा। शेयर इंडिया कैपिटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड डब्ल्यूटीआई कैब्स आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बीटल फाइनेंशियल एंड कंप्यूटर सर्विसेज (पी) लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है। इसके लिए मार्केट मेकर शेयर इंडिया सिक्योरिटीज है।

कंपनी के बारे में

वाइज ट्रैवल इंडिया लिमिटेड साल 2009 में इनकॉर्पोरेट हुई है। यह एक ट्रांसपोर्ट कंपनी है जो कार रेंटल और ट्रांसपोर्टेशन सर्विसेज ऑफर करती है। कंपनी भारत के 130 शहरों में सर्विस प्रदान करती है। कंपनी कार रेंटल, एम्प्लॉयी ट्रांसपोर्टेशन, एंड-टू-एंड एम्प्लॉयी ट्रांसपोर्ट सॉल्यूशन (MSP), फ्लेक्सिबल फिक्स्ड/मंथली रेंटल प्लान, एयरपोर्ट काउंटर, फ्लीट मैनेजमेंट, MICE के लिए मोबिलिटी सर्विसेज, अत्याधुनिक मोबिलिटी टेक सॉल्यूशन, सस्टेनेबल मोबिलिटी, प्रोजेक्ट मोबिलिटी सॉल्यूशन, स्ट्रेटेजिक कंसल्टिंग सहित कई तरह की सर्विसेज प्रदान करती है। कंपनी कई तरह की रेंटल कार ऑफर करती है, जिनमें एग्जीक्यूटिव कार, लक्जरी कारें, कोच, SUV और सेडान शामिल हैं।

Shubham Singh Thakur

Shubham Singh Thakur

Tags: #IPO

First Published: Feb 12, 2024 1:51 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।