Vibhor Steel Tubes IPO : कंपनी ने एंकर निवेशकों से जुटाए 21.5 करोड़ रुपये, 13 फरवरी को खुलेगा इश्यू

Vibhor Steel Tubes IPO : विभोर स्टील ट्यूब्स का इरादा इश्यू के जरिए 72 करोड़ रुपये जुटाने का है। आईपीओ के लिए 141-151 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड रखा गया है। निवेशकों के पास इसमें 15 फरवरी तक निवेश का मौका होगा। यहां हमने आईपीओ से जुड़ी तमाम डिटेल दी है

अपडेटेड Feb 12, 2024 पर 10:16 PM
Story continues below Advertisement
विभोर स्टील ट्यूब्स का आईपीओ कल यानी 13 फरवरी को खुलने वाला है।

Vibhor Steel Tubes IPO : स्टील पाइप और ट्यूब बनाने वाली कंपनी विभोर स्टील ट्यूब्स का आईपीओ कल यानी 13 फरवरी को खुलने वाला है। इससे पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से 21.5 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। एंकर बुक राउंड में केवल तीन निवेशकों ने हिस्सा लिया, जिसमें सेंट कैपिटल फंड, छत्तीसगढ़ इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड और नियोमाइल ग्रोथ फंड - सीरीज I शामिल हैं। कंपनी ने अपने एंकर निवेशकों को 14,24,907 इक्विटी शेयर आवंटित किए। ये शेयर 151 रुपये प्रति शेयर की भाव पर अलॉट किए गए।

Vibhor Steel का 72 करोड़ रुपये जुटाने का है प्लान

विभोर स्टील ट्यूब्स का इरादा इश्यू के जरिए 72 करोड़ रुपये जुटाने का है। आईपीओ के लिए 141-151 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड रखा गया है। निवेशकों के पास इसमें 15 फरवरी तक निवेश का मौका होगा। वहीं, एंकर निवेशकों के लिए यह इश्यू 12 फरवरी को एक दिन के लिए खुलेगा। इस आईपीओ के तहत केवल फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। यानी इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत कोई बिक्री नहीं होगी।


Vibhor Steel कहां करेगी फंड का इस्तेमाल

कंपनी ने कहा कि इश्यू से प्राप्त फंड का उपयोग वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। खंबाटा सिक्योरिटीज लिमिटेड आईपीओ का एकमात्र बुक-रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि KFIN टेक्नोलॉजीज लिमिटेड रजिस्ट्रार है। कंपनी के इक्विटी शेयरों को NSE और BSE पर लिस्ट करने का प्रस्ताव है।

जिंदल पाइप्स के साथ Vibhor Steel का एग्रीमेंट रिन्यू

कंपनी ने जिंदल पाइप्स को जिंदल स्टार ब्रांड नाम के तहत तैयार माल की मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई के लिए 1 अप्रैल 2023 से जिंदल पाइप्स के साथ अपने एग्रीमेंट को रिन्यू किया है। कंपनी ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि इस समझौते की अवधि छह साल के लिए है और दोनों पक्षों द्वारा जरूरत पड़ने पर इसे आगे भी रिन्यू किया जा सकता है।

Vibhor Steel और इसका बिजनेस

विभोर ट्यूब्स के प्लांट्स महाराष्ट्र, तेलंगाना और हरियाणा में स्थित हैं। इसकी कुल कैपिसिटी 2,21,000 MTPA की है। कंपनी यहां इलेक्ट्रिक रेजिस्टेंस वेल्डेड पाइप्स, हॉट-डिप्ड गैल्वनाइज्ड पाइप्स, हॉलो सेक्शन पाइप्स, प्राइमर पेंटेड पाइप्स, एसएस पाइप्स जैसे स्टील प्रोडक्ट्स बनाती है। कंपनी क्रैश बैरियर्स जैसे वैल्यू एडेट प्रोडक्ट्स बनाने की योजना बना रहा है, जिससे मार्जिन में सुधार होगा।

विभोर स्टील अपना बिजनेस दो मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के माध्यम से संचालित करती है - एक रायगढ़, महाराष्ट्र में है, जिसके माध्यम से 100% एक्सपोर्ट सेल्स होती है, और दूसरी तेलंगाना के महबूबनगर जिले में स्थित है। कंपनी अपने प्रोडक्ट्स को महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और तमिलनाडु में पश्चिमी और दक्षिणी बाजार की कंपनियों को सप्लाई करती है।

Shubham Singh Thakur

Shubham Singh Thakur

Tags: #IPO

First Published: Feb 12, 2024 10:16 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।