Vibhor Steel Tubes IPO: स्टील के पाइप और ट्यूब बनाने बनाकर देश-विदेश में सप्लाई करने वाली विभोर स्टील ट्यूब्स के आईपीओ को निवेशकों का ताबड़तोड़ रिस्पांस मिला था। पहले ही दिन हर कैटेगरी के निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्सा पूरा भर गया था। इस इश्यू के तहत आईपीओ निवेशकों को 151 रुपये के भाव पर जारी हुए हैं। अब लिस्टिंग की बात करें तो ग्रे मार्केट से काफी मजबूत संकेत मिल रहे हैं। ग्रे मार्केट में इसके शेयर आईपीओ प्राइस से 140 रुपये की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर हैं यानी कि लिस्टिंग पर करीब 93 फीसदी मुनाफा मिल सकता है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक लिस्टिंग पर कितना मुनाफा मिलेगा, यह लिस्टिंग के दिन मार्केट की चाल और कंपनी के फंडामेंटल्स पर निर्भर करता है।
Vibhor Steel Tubes IPO को मिला था तगड़ा रिस्पांस
विभोर स्टील ट्यूब्स का 72.17 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 13-15 फरवरी तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का तगड़ा रिस्पांस मिला था और पहले ही दिन हर कैटेगरी के निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्सा पूरा भर गया। ओवरऑल यह इश्यू 320.05 गुना सब्सक्राइब हुआ। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 191.41 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 772.49 गुना और खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्सा 201.52 गुना और एंप्लॉयीज का हिस्सा 215.79 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 72.17 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हुए हैं। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में होगा।
Vibhor Steel Tubes के बारे में
विभोर ट्यूब्स इलेक्ट्रिक रेजिस्टेंस वेल्डेड पाइप्स, हॉट-डिप्ड गैल्वनाइज्ड पाइप्स, हॉलो सेक्शन पाइप्स, प्राइमर पेंटेड पाइप्स, एसएस पाइप्स जैसे स्टील प्रोडक्ट्स बनाती है। इसकी दो मैनुफैक्चरिंग फैसिलिटीज महाराष्ट्र के रायगढ़ और तेलंगाना के महबूबनगर में है। वेयरहाउस हरियाणा के हिसार में है। कंपनी अपने प्लांट्स में क्रैश बैरियर्स जैसे वैल्यू एडेड प्रोडक्ट्स बनाने की योजना बना रही है, जिससे इसका मार्जिन सुधरेगा। इसके अलावा यह उड़ीसा के सुंदरगढ़ में एक और मैनुफैक्चरिंग यूनिट बना रही है जिसके लिए जमीन खरीदी जा चुकी है और प्लांट-मशीनरी का ऑर्डर भी दिया जा चुका है।
कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2021 में इसे 0.69 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2022 में बढ़कर 11.33 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2023 में उछलकर 21.07 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू भी सालाना 77 फीसदी से अधिक चक्रवृद्धि दर (CAGR) से उछलकर वित्त वर्ष 2023 में 1,114.38 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। चालू वित्त वर्ष 2023-24 की बात करें तो पहली छमाही अप्रैल-सितंबर 2023 में कंपनी को 8.52 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा और 531.24 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हो चुका है।