IPOs Next Week : आईपीओ निवेशकों को इस हफ्ते भी निवेश के कई मौके मिलने वाले हैं। इस हफ्ते कुल 6 कंपनियां अपना आईपीओ लॉन्च करने वाली हैं। इनमें 3 मेनबोर्ड सेगमेंट से है तो वहीं अन्य तीन आईपीओ SME सेगमेंट से हैं। मेनबोर्ड आईपीओ में प्लैटिनम इंडस्ट्रीज, एक्सिकॉम टेली सिस्टम्स और भारत हाईवेज़ इनविट के इश्यू शामिल हैं। ये कंपनियां कुल 3000 करोड़ रुपये से अधिक का फंड जुटाने वाली हैं। SME आईपीओ में पूर्वा फ्लेक्सीपैक, ओवैस मेटल एंड मिनरल प्रोसेसिंग और MVK एग्रो फूड प्रोडक्ट के इश्यू खुलेंगे। इसके अलावा इस हफ्ते पांच कंपनियों की लिस्टिंग भी होने वाली है। इनमें जुनिपर होटल्स, जीपीटी हेल्थकेयर, डीम रोल टेक, जेनिथ ड्रग्स और साधव शिपिंग शामिल हैं।
एक्सिकॉम टेली सिस्टम्स का आईपीओ 27 फरवरी को खुलेगा और 29 फरवरी को बंद हो जाएगा। इसका प्राइस बैंड 135-142 रुपये प्रति शेयर है। ऑफर साइज 429 करोड़ रुपये है। निवेशक एक लॉट में 100 शेयरों के लिए और उसके बाद इसके मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं। एक्सिकॉम टेली सिस्टम्स एक पावर मैनेजमेंट सॉल्यूशन प्रोवाइडर है।
यह आईपीओ 27 फरवरी को खुलेगा और 29 फरवरी को बंद हो जाएगा। इसका प्राइस बैंड 162-171 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी इश्यू के जरिए 235 करोड़ रुपये जुटाएगी। इसमें OFS नहीं है। प्लैटिनम इंडस्ट्रीज एक मल्टी-प्रोडक्ट कंपनी है जो स्टेबलाइजर्स बनाने के बिजनेस में लगी हुई है।
Bharat Highways Invit IPO
भारत हाईवेज़ इनविट का आईपीओ 28 फरवरी को खुलने वाला है। ऑफर प्राइस 98-100 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी का इरादा 2500 करोड़ रुपये जुटाने का है।
एसएमई सेगमेंट में अगले हफ्ते पूर्वा फ्लेक्सीपैक, ओवैस मेटल एंड मिनरल प्रोसेसिंग और एमवीके एग्रो फूड प्रोडक्ट के आईपीओ आएंगे। ओवैस मेटल का इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए 26 फरवरी को खुलेगा और पूर्वा फ्लेक्सीपैक का इश्यू 27 फरवरी से शुरू होगा। दोनों आईपीओ का लक्ष्य सिर्फ 40 करोड़ रुपये से अधिक जुटाने का है। दूसरी ओर, एमवीके एग्रो फूड प्रोडक्ट 29 फरवरी को अपना आईपीओ लॉन्च कर रही है और इसके जरिए करीब 66 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है।