Upcoming IPO : 19 जनवरी को खुलेंगे 4 कंपनियों के आईपीओ, 738 करोड़ रुपये जुटाने का है प्लान

Upcoming IPO : सभी चार IPO 29 जनवरी यानी टी+3 टाइमलाइन पर लिस्ट होंगे। EPACK Durable अपने इक्विटी शेयरों को BSE और NSE पर लिस्ट करेगा, जबकि Addictive Learning Technology और Konstelec Engineers NSE इमर्ज पर लिस्ट होंगे

अपडेटेड Jan 18, 2024 पर 8:45 PM
Story continues below Advertisement
आईपीओ निवेशकों के लिए कल यानी 19 जनवरी का दिन अहम होने वाला है।

Upcoming IPO : आईपीओ निवेशकों के लिए कल यानी 19 जनवरी का दिन अहम होने वाला है। दरअसल, कल 4 कंपनियां अपना आईपीओ लॉन्च करने वाली हैं। ये कंपनियां इश्यू के जरिए करीब 738 करोड़ रुपये जुटाएंगी। इनमें से एक मेनबोर्ड सेगमेंट की कंपनी है तो वहीं बाकी तीन SME सेगमेंट से हैं। इन सभी कंपनियों में 23 जनवरी तक निवेश का मौका रहेगा।

Epack Durable IPO

रूम एयर कंडीशनर के ओरिजनल डिजाइन मैन्युफैक्चरर (ODM) ईपैक ड्यूरेबल आईपीओ के जरिए 640.05 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इस आईपीओ के तहत 400 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, 240.05 करोड़ रुपये के 1.04 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत की जाएगी। ऑफर के लिए प्राइस बैंड 218-230 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।


EPACK Durable रूम एयर कंडीशनर (RAC) का एक ओरिजनल डिजाइन मैन्युफैक्चरर (ODM) है। कंपनी शीट मेटल पार्ट्स, इंजेक्शन मोल्डेड पार्ट्स, क्रॉस-फ्लो फैन और PCBA कंपोनेंट्स भी बनाती है, जिसका इस्तेमाल RAC के प्रोडक्शन में होता है। कंपनी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के विस्तार के लिए 230 करोड़ रुपये का उपयोग करेगी। वहीं, कर्ज चुकाने के लिए 80 करोड़ रुपये का इस्तेमाल होगा। शेष राशि का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

Addictive Learning Technology IPO

एजुकेशनल टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म एडिक्टिव लर्निंग टेक्नोलॉजी SME सेगमेंट का आईपीओ है। कंपनी 42.97 लाख इक्विटी शेयरों के पब्लिक इश्यू के माध्यम से 60.16 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। Lawsikho IPO के तहत 41.37 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, 1.6 लाख शेयरों की बिक्री OFS के तहत की जाएगी। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 133-140 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

Konstelec Engineers IPO

कॉन्स्टेलेक इंजीनियर्स SME सेगमेंट में दूसरा आईपीओ है। इसका लक्ष्य 41 लाख इक्विटी शेयरों के बुक-बिल्ट इश्यू के माध्यम से 28.70 करोड़ रुपये जुटाने का है। इसके तहत केवल फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। मुंबई स्थित कंपनी ने प्रति शेयर 66-70 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। इश्यू से प्राप्त अधिकांश फंड का उपयोग वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए किया जाएगा।

यह एक लाइसेंस्ड इलेक्ट्रिकल कॉन्ट्रेक्टर है और इसने 200 से अधिक प्रोजेक्ट्स पूरी की हैं। 30 नवंबर तक इसके पास करीब 573 करोड़ रुपये की 57 से अधिक प्रमुख प्रोजेक्ट्स की ऑर्डर बुक है।

Euphoria Infotech India IPO

कोलकाता स्थित आईटी और ITes सॉल्यूशन प्रोवाइडर यूफोरिया इन्फोटेक इंडिया का इरादा 9.6 लाख इक्विटी शेयरों के पब्लिक इश्यू के माध्यम से 9.6 करोड़ रुपये जुटाने का है। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 96-100 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

आईपीओ के तहत केवल फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। यूफोरिया सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों और आईपीओ खर्चों के अलावा वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए अधिकांश फंड का भी उपयोग करेगी।

29 जनवरी को होंगे लिस्ट

सभी चार IPO 29 जनवरी यानी टी+3 टाइमलाइन (इश्यू बंद होने के तीन कार्य दिवस बाद) पर लिस्ट होंगे। ईपैक ड्यूरेबल अपने इक्विटी शेयरों को BSE और NSE पर लिस्ट करेगा, जबकि एडिक्टिव लर्निंग टेक्नोलॉजी और कॉन्स्टेलेक इंजीनियर्स NSE इमर्ज पर लिस्ट होंगे। इसके असावा, यूफोरिया इन्फोटेक इंडिया में ट्रेडिंग BSE SME पर शुरू होगी।

Shubham Singh Thakur

Shubham Singh Thakur

Tags: #IPO

First Published: Jan 18, 2024 8:41 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।