Dindigul Farm Product IPO : डिंडीगुल फार्म प्रोडक्ट लिमिटेड पब्लिक इश्यू के जरिए फंड जुटाने के लिए अपना आईपीओ लाने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल किया है। सूत्रों ने मनीकंट्रोल को बताया कि इश्यू के तहत कंपनी 64.50 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी करेगी। इसके लिए 55-60 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। अपर प्राइस बैंड के हिसाब से कंपनी इश्यू के जरिए 38.70 करोड़ रुपये जुटाएगी।
Dindigul Farm Product IPO: कहां होगा फंड का इस्तेमाल
DRHP के अनुसार आईपीओ से मिलने वाले फंड का इस्तेमाल कैपिटल एक्सपेंडिचर और वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए किया जाएगा। कैपिटल एक्सपेंडिचर के फंडिंग के लिए करीब 12.22 करोड़ रुपये और वर्किंग कैपिटल जरूरतों के फंडिंग के लिए 13.84 करोड़ रुपये का उपयोग किया जाएगा।
डिंडीगुल फार्म प्रोडक्ट्स मक्खन का प्रोडक्शन शुरू करना चाहती है। कंपनी मक्खन के प्रोडक्शन के लिए प्लांट और मशीनरी की खरीद के लिए 12.22 करोड़ रुपये का इस्तेमाल करेगी। बीलाइन कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर है।
DEHP के अनुसार इंद्रायणी बायोटेक लिमिटेड की कंपनी में 42.59 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि आर राजशेखरन की 10.80 फीसदी और राजदर्शिनी राजशेखरन की कंपनी में 8.02 फीसदी हिस्सेदारी है। मिनर्वा वेंचर्स फंड के पास 1.11 फीसदी हिस्सेदारी है।
Dindigul Farm Product का फाइनेंशियल
कंपनी ने मार्च 2023 तक अपना रेवेन्यू 81.57 करोड़ रुपये बताया है। ग्रॉस प्रॉफिट मार्जिन 26.43 फीसदी है, जबकि नेट प्रॉफिट मार्जिन 6.33 फीसदी है। इंडस्ट्री में कंपटिटर्स की तुलना में प्रॉफिट मार्जिन बेहतर है। इसका लगभग 70 फीसदी रेवेन्यू इसके टॉप पांच क्लाइंट्स से आता है, जबकि कुल लॉन्ग-टर्म डेट-टू-इक्विटी रेश्यो 5.75 के लेवल पर है।
Dindigul Farm Product के बारे में
डिंडीगुल फार्म प्रोडक्ट मुख्य रूप से मिल्क प्रोटीन, डेयरी इनग्रेडिएंट्स और बच्चों के लिए मिल्क फार्मूले के प्रोसेसिंग में लगा हुआ है, जिसमें मिल्क प्रोटीन कंसंट्रेट्स, स्किम्ड मिल्क पाउडर, डेयरी व्हाइटनर, मट्ठा पाउडर, दूध मट्ठा पाउडर, एसिड कैसिइन, सोडियम कैसिनेट और बच्चों के लिए मिल्क पाउडर शामिल हैं। 15 एकड़ में फैली प्रोसेसिंग फैसिलिटी डिंडीगुल में स्थित है।