Brisk Technovision IPO में पैसे लगाने का मौका, ग्रे मार्केट से मिल रहे ये संकेत

Brisk Technovision IPO: कंपनियों को आईटी सर्विसेज मुहैया कराने वाली कंपनी ब्रिस्क टेक्नोविजन का आईपीओ आज खुल गया है। 12 करोड़ रुपए का यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल का है यानी कि इसके तहत कोई भी नया शेयर नहीं जारी होगा। इसके शेयरों की BSE के SME प्लेटफॉर्म पर होगी। यहां आईपीओ के साथ-साथ कंपनी की कारोबारी सेहत के बारे में पूरी डिटेल्स दी जा रही है

अपडेटेड Jan 23, 2024 पर 7:50 AM
Story continues below Advertisement
Brisk Technovision IPO: मार्च 2007 में बनी Brisk Technovision कंपनियों को आईटी सर्विसेज मुहैया कराती है। आज इसका आईपीओ खुला है।

Brisk Technovision IPO: कंपनियों को आईटी सर्विसेज मुहैया कराने वाली कंपनी ब्रिस्क टेक्नोविजन का आईपीओ आज खुल गया है। 12 करोड़ रुपए का यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल का है यानी कि इसके तहत कोई भी नया शेयर नहीं जारी होगा। इसके शेयरों की BSE के SME प्लेटफॉर्म पर होगी। अब ग्रे मार्केट में बात करें तो इसके शेयरों को लेकर कोई हलचल नहीं दिख रही है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल्स के आधार पर ही निवेश से जुड़ा फैसला लेना चाहिए। यहां नीचे आईपीओ के साथ-साथ कंपनी की कारोबारी सेहत के बारे में पूरी डिटेल्स दी जा रही है।

Brisk Technovision IPO की डिटेल्स

ब्रिस्क टेक्नोविजन के 12.48 करोड़ रुपये के आईपीओ में 25 जनवरी तक पैसे लगा सकेंगे। इस आईपीओ के लिए 156 रुपये का भाव और 800 शेयरों का लॉट फिक्स है। इश्यू का 50 फीसदी हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है। आईपीओ की सफलता के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 29 जनवरी को फाइनल होगा और फिर BSE SME पर 31 जनवरी को एंट्री होगी। इश्यू के लिए रजिस्ट्रार केफिन टेक है। इस इश्यू के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 8 लाख शेयरों की ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत बिक्री होगी। चूंकि यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल का है तो इसके जरिए जो पैसे मिलेंगे, वह तो शेयर बेचने वाले शेयरहोल्डर्स को मिलेंगे और कंपनी को कुछ नहीं मिलेगा।


Brisk Technovision के बारे में

मार्च 2007 में बनी ब्रिस्क टेक्नोविजन कंपनियों को आईटी सर्विसेज मुहैया कराती है। यह कंपनियों को सर्वर, डेस्कटॉप, पर्सनल कंप्यूटर्स और लैपटॉप इत्यादि को थर्ड पार्टी हार्डवेयर के रूप में मुहैया कराती है। इसके अलावा यह डेटा सेंटर्स, एंटरप्राइज नेटवर्किंग मैनेजमेंट, ईमेल मैनेजमेंट, सिस्टम इंटीग्रेशन और सिस्टम मेंटनेंस जैसी सेवाएं भी देती है। नवंबर 2023 तक के आंकड़ों के हिसाब से इसके 119 एंप्लॉयीज हैं। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2021 में इसे 14.51 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2022 में बढ़कर 1.10 करोड़ रुपये और फिर अगले वित्त वर्ष 2023 में 1.99 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। अब इस वित्त वर्ष की बात करें तो पहली छमाही अप्रैल-सितंबर 2023 में कंपनी को 1.52 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

Tags: #IPO

First Published: Jan 23, 2024 7:50 AM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।