Sadhav Shipping IPO: साधव शिपिंग का आईपीओ 23 फरवरी को ओपन हुआ था। कंपनी का प्लान इस इश्यू से 38.18 करोड़ रुपये हासिल करना है। यह इश्यू अब तक 1.57 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 2 प्रतिशत और दूसरे निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा 1 प्रतिशत सब्सक्राइब हुआ है। इस SME IPO में 40.19 लाख नए शेयर जारी हो रहे हैं। निवेशकों के पास 27 फरवरी तक बोली लगाने का मौका है। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 95 रुपये प्रति शेयर पर फिक्स किया गया है। बोली लगाने के लिए लॉट साइज 1200 शेयरों का है।
आईपीओ क्लोज होने के बाद शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 1 मार्च को होगी। शेयर की लिस्टिंग को लेकर ग्रे मार्केट से संकेतों की बात करें तो शेयर, आईपीओ प्राइस बैंड 95 रुपये से 18.95 प्रतिशत या 18 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस बेसिस पर शेयर की लिस्टिंग 113 रुपये के भाव पर हो सकती है। ग्रे मार्केट एक अनाधिकृत मार्केट है, जिसमें किसी आईपीओ के शेयर, स्टॉक मार्केट में लिस्ट होने तक ट्रेड करते हैं।
Sadhav Shipping IPO के लिए Isk Advisors Pvt Ltd, बुक रनिंग लीड मैनेजर और मांशीतला सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड, रजिस्ट्रार है। रिजर्व पोर्शन की बात करें तो IPO में 50 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और बाकी 50 प्रतिशत हिस्सा दूसरे इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है।
1992 में साधव शिपिंग की शुरुआत
साधव शिपिंग की शुरुआत साल 1992 में हुई। कंपनी, इंडियन मरीन लॉजिस्टिक्स एंड इंजीनियरिंग और शिपयार्ड सेक्टर की एक नामी कंपनी है। कंपनी, ऑफशोर लॉजिस्टिक्स, ड्राई डॉक और शिप रिपेयर, ऑयल स्पिल रिस्पॉन्स सेक्टर में मजबूत पोजिशन रखती है और कोस्टल लॉजिस्टिक्स, पोर्ट सर्विसेज, ऑफशोर ऑयल एंड गैस प्रोजेक्ट्स और शिप बिल्डिंग प्रोजेक्ट्स में भी कारोबार करती है।
साधव शिपिंग: प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 96.44%
साधव शिपिंग के प्रमोटर कमल कांत विश्वनाथ चौधरी, साधना चौधरी और वेदांत कमल कांत चौधरी हैं। प्रमोटर्स की वर्तमान में कंपनी में हिस्सेदारी 96.44 प्रतिशत है। वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का रेवेन्यू 78.90 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 7.75 करोड़ रुपये रहा था।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।