RK Swamy Ltd IPO: इंटीग्रेटेड मार्केटिंग सर्विस प्रोवाइडर आरके स्वामी लिमिटेड अपना आईपीओ लेकर आ रही है। यह 4 मार्च को खुलेगा और 6 मार्च को क्लोज हो जाएगा। इसके लिए प्राइस बैंड 270-288 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। कंपनी का प्लान अपर प्राइस बैंड पर 423 करोड़ रुपये जुटाने का है। एंकर निवेशक 1 मार्च को बोली लगा सकेंगे। आईपीओ क्लोज हाने के बाद शेयरों की लिस्टिंग 12 मार्च को होगी। आरके स्वामी आईपीओ में 173 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे। साथ ही प्रमोटर्स और मौजूदा निवेशकों की ओर से 87 लाख इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) रहेगा।
कंपनी के प्रमोटर श्रीनिवासन के स्वामी और नरसिम्हन कृष्णास्वामी, हर एक की ओर से OFS में 17,88,093 इक्विटी शेयर बिक्री के लिए रखे जाएंगे। निवेशक इवान्स्टन पायनियर फंड एलपी 44,45,714 इक्विटी शेयर और प्रेम मार्केटिंग वेंचर्स एलएलपी 6,78,100 इक्विटी शेयर ओएफएस के माध्यम से बेचेंगे। एसबीआई कैपिटल मार्केट्स, आईआईएफएल सिक्योरिटीज और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजरी इस इश्यू के मर्चेंट बैंकर हैं।
आरके स्वामी में प्रमोटर्स की कितनी हिस्सेदारी
आरके स्वामी में प्रमोटरों के पास 84.44 प्रतिशत शेयर हैं। बाकी 15.56 प्रतिशत शेयर सार्वजनिक शेयरधारकों इवान्स्टन पायनियर फंड एलपी और प्रेम मार्केटिंग वेंचर्स एलएलपी के पास हैं। प्रेम मार्केटिंग वेंचर्स एलएलपी, आईपीओ के बाद आरके स्वामी से एग्जिट कर जाएगी।
आरके स्वामी IPO के पैसों का कहां होगा इस्तेमाल
आरके स्वामी क्रिएटिव, मीडिया, डेटा एनालिटिक्स के लिए सिंगल विंडो सॉल्यूशन और मार्केट रिसर्च सर्विसेज की पेशकश करती है। कंपनी को 50 वर्षों से अधिक का अनुभव है। आईपीओ में नए शेयरों को जारी करने से हासिल इनकम में से 54 करोड़ रुपये का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए किया जाएगा। इसके अलावा, 10.98 करोड़ रुपये का इस्तेमाल डीवीसीपी स्टूडियो के लिए, 33.34 करोड़ रुपये का इस्तेमाल आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास में निवेश के लिए और 21.74 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी के नए सीईसी और सीएटीआई की स्थापना के लिए किया जाएगा।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।