Rashi Peripherals IPO : इंफॉर्मेशन और कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूट करने वाली कंपनी राशि पेरिफेरल्स का आईपीओ 7 फरवरी को खुलने वाला है। कंपनी का इरादा इश्यू के जरिए 600 करोड़ रुपये जुटाने का है। आने वाले हफ्ते में पार्क होटल्स के बाद यह दूसरा आईपीओ होगा। निवेशकों के पास इसमें 9 फरवरी तक निवेश का मौका रहेगा। वहीं, एंकर निवेशकों के लिए यह इश्यू 6 फरवरी को एक दिन के लिए खुलेगा।
राशि पेरिफेरल्स ने अपने आईपीओ पेपर्स में कहा, "कंपनी ने मर्चेंट बैंकरों के परामर्श से कुल 150 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का प्री-आईपीओ प्लेसमेंट शुरू किया है। प्री-आईपीओ प्लेसमेंट के तहत फ्रेश इश्यू का आकार 150 करोड़ रुपये कम कर दिया गया है। इस तरह, रिवाइज्ड फ्रेश इश्यू साइज 600 करोड़ रुपये तक है।"
Rashi Peripherals IPO से जुड़ी डिटेल
मुंबई स्थित कंपनी राशि पेरिफेरल्स के आईपीओ के तहत 600 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं, इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत कोई बिक्री नहीं होगी। एक्चुअल इश्यू साइज 750 करोड़ रुपये था, जो प्री-आईपीओ प्लेसमेंट में फंड जुटाने के बाद अब घटकर 600 करोड़ रुपये हो गया है।
वोल्राडो वेंचर पार्टनर्स फंड-III-बीटा और दिग्गज निवेशक मधुसूदन केला की पत्नी माधुरी मधुसूदन केला ने 17 जनवरी 2024 को प्री प्राइवेट प्लेसमेंट के माध्यम से कंपनी में क्रमशः 100 करोड़ रुपये और 50 करोड़ रुपये का निवेश किया। वोल्राडो और केला कंपनी के एकमात्र पब्लिक शेयरहोल्डर हैं जिनके पास 10.35 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि शेष 89.65 फीसदी शेयर प्रमोटरों के पास हैं।
Rashi Peripherals कहां करेगी फंड का इस्तेमाल
चौधरी और पंसारी-फैमिली द्वारा प्रमोटेड कंपनी कर्ज चुकाने के लिए नए इश्यू फंड के 326 करोड़ रुपये और वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए 220 करोड़ रुपये खर्च करेगी। नवंबर 2023 तक कंपनी पर कुल बकाया कर्ज 1,569.4 करोड़ रुपये है। जेएम फाइनेंशियल और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज इस इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं।
Rashi Peripherals का फाइनेंशियल
FY23 में रेवेन्यू और डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क के मामले में राशि इंफॉर्मेशन और कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी (ICT) प्रोडक्ट्स के लिए भारत में ग्लोबल टेक ब्रांडों के लीडिंग नेशनल डिस्ट्रीब्यूशन पार्टनर्स में से एक है। FY21-FY23 के दौरान ऑपरेशन से इसका रेवेन्यू 26.32 फीसदी की सीएजीआर से बढ़कर मार्च FY23 में समाप्त वर्ष में 9,454.3 करोड़ रुपये हो गया, जबकि सितंबर FY24 को समाप्त छह महीनों में रेवेन्यू 5,468.5 करोड़ रुपये था।
Rashi Peripherals के बारे में
कंपनी की स्थापना कृष्ण कुमार चौधरी और सुरेशकुमार पंसारी ने 1989 में किया था। राशि पेरिफेरल्स ने सितंबर 2022 तक भारत में 730 लोकेशन को कवर करते हुए 50 ब्रांच और 62 गोदामों के माध्यम से दो वर्टिकल संचालित किए। पर्सनल कंप्यूटिंग, एंटरप्राइज और क्लाउड सॉल्यूशंस (PES) वर्टिकल के तहत, कंपनी पर्सनल कंप्यूटिंग डिवाइस, एंटरप्राइज सॉल्यूशंस, एम्बेडेड डिजाइन और उत्पाद और क्लाउड कंप्यूटिंग डिस्ट्रिब्यूट करती है। दूसरा वर्टिकल लाइफस्टाइल और आईटी एसेंशियल है, जिसके तहत यह ग्राफिक कार्ड, सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट और मदरबोर्ड, स्टोरेज और मेमोरी डिवाइस, लाइफस्टाइल पेरिफेरल और एक्सेसरीज, पावर इक्विपमेंट और नेटवर्किंग और मोबिलिटी डिवाइस डिस्ट्रिब्यूट करता है। जेएम फाइनेंशियल और । जिCI सिक्योरिटीज ऑफर के लीड मैनेजर हैं।