Rashi Peripherals IPO: इनफॉरमेशन और कम्युनिकेशंस टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट्स डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी राशि पेरिफेरल्स का आईपीओ 7 फरवरी को खुलने जा रहा है। इसके लिए प्राइस बैंड 295-311 रुपये प्रति शेयर पर सेट किया गया है। कंपनी का प्लान आईपीओ से 600 करोड़ रुपये जुटाने का है। आईपीओ में एंकर निवेशक 6 फरवरी को बोली लगा सकेंगे। इश्यू की क्लोजिंग डेट 9 फरवरी है। निवेशक 48 शेयरों के लॉट में बोली लगा सकते हैं।
आईपीओ में 600 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। OFS (Offer for Sale) नहीं होगा। इश्यू में 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए, 15 प्रतिशत हिस्सा हाई नेटवर्थ वाले लोगों के लिए और 35 प्रतिशत हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए रिजर्व रखा गया है। एक्चुअल इश्यू साइज 750 करोड़ रुपये था, जो प्री-आईपीओ प्लेसमेंट में फंड जुटाने के बाद अब घटकर 600 करोड़ रुपये हो गया है।
राशि पेरिफेरल्स में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी
प्री आईपीओ प्लेसमेंट के तहत कंपनी में वोलराडो वेंचर पार्टनर्स फंड-III-बीटा ने 100 करोड़ रुपये और दिग्गज निवेशक मधुसूदन केला की पत्नी माधुरी मधुसूदन केला ने 50 करोड़ रुपये का निवेश किया। वोलराडो और केला कंपनी के एकमात्र पब्लिक शेयरहोल्डर हैं। इनके पास राशि पेरिफेरल्स में 10.35 प्रतिशत हिस्सेदारी है। बाकी 89.65 प्रतिशत हिस्सेदारी प्रमोटर्स के पास है।
कंपनी आईपीओ से मिले पैसों का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए करेगी। नवंबर 2023 तक कंपनी पर कुल बकाया कर्ज 1,569.4 करोड़ रुपये था। इश्यू के लिए जेएम फाइनेंशियल और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं।
1989 में शुरू हुई थी राशि पेरिफेरल्स
राशि पेरिफेरल्स को कृष्ण कुमार चौधरी और सुरेशकुमार पंसारी ने 1989 में शुरू किया था। FY21-FY23 के दौरान कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू 26.32 प्रतिशत CAGR की रफ्तार से बढ़कर FY23 में 9,454.3 करोड़ रुपये हो गया। FY24 में सितंबर 2023 में खत्म छह महीनों में रेवेन्यू 5,468.5 करोड़ रुपये रहा।