Qualitek Labs SME IPO : लगाना चाहते हैं दांव? तो पहले जान लें रिस्क फैक्टर्स, प्राइस बैंड समेत तमाम डिटेल

Qualitek Labs SME IPO : इस आईपीओ में निवेशक कम से कम 1200 शेयरों और इसके मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं। इस हिसाब से रिटेल निवेशकों को कम से कम 120,000 रुपये का निवेश करना होगा। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 25 जनवरी को BSE SME पर होने की संभावना है

अपडेटेड Jan 18, 2024 पर 3:02 PM
Story continues below Advertisement
Qualitek Labs SME IPO आज यानी 18 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है।

Qualitek Labs SME IPO : क्वालिटेक लैब्स का आईपीओ आज यानी 18 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। कंपनी का इरादा इश्यू के जरिए 19.64 करोड़ रुपये जुटाने का है। निवेशकों के पास इसमें 22 जनवरी तक निवेश का मौका होगा। कंपनी ने इसके लिए 100 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड फिक्स किया है। इस आईपीओ के तहत नए शेयर जारी नहीं होंगे और यह पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) पर बेस्ड होगा। इसमें 19.64 लाख शेयरों की बिक्री OFS के जरिए की जाएगी। अगर आप इस आईपीओ में निवेश करने का मन बना रहे हैं तो पहले रिस्क फैक्टर्स समेत तमाम डिटेल जान लें।

Qualitek Labs SME IPO : आईपीओ से जुड़ी डिटेल

इस आईपीओ में निवेशक कम से कम 1200 शेयरों और इसके मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं। इस हिसाब से रिटेल निवेशकों को कम से कम 120,000 रुपये का निवेश करना होगा। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 25 जनवरी को BSE SME पर होने की संभावना है।


आईपीओ से प्राप्त फंड का इस्तेमाल नई और मौजूदा लेबोरेटरीज में प्लांट और मशीनरी स्थापित करने, लैब का विस्तार करने, अनसिक्योर्ड लोन चुकाने और वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए किया जाएगा। इसके अलावा, सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी फंड का उपयोग होगा।

आलोक कुमार अग्रवाल, अंतर्यामी नायक, कमल ग्रोवर और टीआईसी सर्विसेज कंपनी के प्रमोटर हैं। वनव्यू कॉरपोरेट एडवाइजर्स क्वालिटेक लैब्स आईपीओ का बुक-रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि स्काईलाइन फाइनेंशियल सर्विसेज रजिस्ट्रार है। मार्केट मेकर निकुंज स्टॉक ब्रोकर्स है।

Qualitek Labs SME IPO : रिस्क फैक्टर्स

क्वालिटेक लैब्स के रेवेन्यू का बड़ा हिस्सा कुछ कस्टमर्स पर ही निर्भर है। जिस इंडस्ट्री में कंपनी ऑपरेट होती है वहां बहुत अधिक कंपटीशन है। सितंबर तिमाही में RoE 18.49 फीसदी पर और RoCE 8.47 फीसदी पर आ गए, जो FY23 में 50.49 फीसदी और 13.76 फीसदी थे।

Qualitek Labs SME IPO : क्या है ग्रे मार्केट का अपडेट

ग्रे मार्केट में आज 18 जनवरी को यह इश्यू फ्लैट ट्रेड कर रहा है। हालांकि, ग्रे मार्केट में स्थिति लगातार बदलते रहती है। निवेशक आम तौर पर लिस्टिंग प्राइस का अनुमान लगाने के लिए ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) पर नज़र रखते हैं।

Qualitek Labs SME IPO : कंपनी के बारे में

क्वालिटेक लैब्स टेस्टिंग, इंस्पेक्शन, सर्टिफिकेशन और कंसल्टिंग सर्विसेज प्रदान करती है। लेबोरेटरीज सर्विसेज में ऑटोमोटिव, डिफिंस प्रोडक्ट्स, धातु और धातुकर्म, मिनरल और वाटर का टेस्टिंग शामिल है। FY23 में कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 160 फीसदी बढ़कर 2.97 करोड़ रुपये हो गया, जबकि रेवेन्यू 60 फीसदी बढ़कर 19.13 करोड़ रुपये हो गया। 30 सितंबर, 2023 तक कुल कर्ज 25 करोड़ रुपये था।

Shubham Singh Thakur

Shubham Singh Thakur

Tags: #IPO

First Published: Jan 18, 2024 3:02 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।