Purv Flexipack IPO 27 फरवरी को ओपन होने जा रहा है और इसमें 29 फरवरी तक बोली लगाई जा सकेगी। इश्यू क्लोज होने के बाद कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 5 मार्च को होगी। कंपनी का प्लान इस आईपीओ से 40.21 करोड़ रुपये जुटाने का है। Purv Flexipack IPO के लिए प्राइस बैंड 70 से 71 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। बोली लगाने के लिए मिनिमम लॉट साइज 1600 शेयर है। आईपीओ में 56.64 लाख नए शेयर जारी होंगे।
होलानी कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड इस आईपीओ के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को रजिस्ट्रार बनाया गया है। मार्केट मेकर होलानी कंसल्टेंट्स है। कंपनी के प्रमोटर राजीव गोयनका, पूनम गोयनका और मेसर्स पूर्व लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड हैं।
Purv Flexipack IPO में रिजर्व हिस्सा
IPO में 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है। वर्तमान में कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 92.17% है। कंपनी साल 2005 में इनकॉरपोरेट हुई थी। यह प्लास्टिक प्रोडक्ट्स जैसे BOPP फिल्म, पॉलिएस्टर फिल्म्स, CPP फिल्म्स, प्लास्टिंग ग्रेन्युअल्स; इंक, एडहेसिव, मास्टरबैचेस, इथाइल एसिडेट और टाइटेनियम डाय ऑक्साइड सप्लाई करती है।
Purv Flexipack अपने कस्टमर को कई तरह के पैकेजिंग सॉल्यूशंस उपलब्ध कराती है। 30 सितंबर 2023 तक कंपनी का रेवेन्यू 139.35 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 4.3 करोड़ रुपये था।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।