Platinum Industries IPO : स्टेबलाइजर्स बनाने वाली कंपनी प्लेटिनम इंडस्ट्रीज ने इश्यू खुलने से पहले 70.6 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। कंपनी ने यह रकम सात एंकर निवेशकों से आज 26 फरवरी को जुटाई है। कंपनी ने एक्सचेंजों को सूचित किया कि उसने एंकर निवेशकों को 171 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के हिसाब से 41,28,237 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है। यह आईपीओ कल यानी 27 फरवरी को खुलने वाला है। निवेशकों के पास इसमें 29 फरवरी तक निवेश का मौका रहेगा।
इन निवेशकों ने खरीदे शेयर
बैरिंग प्राइवेट इक्विटी इंडिया एआईएफ 2 कंपनी की एंकर बुक में सबसे बड़ा निवेशक रहा, जिसने 25 करोड़ रुपये के 14.62 लाख शेयर खरीदे, इसके बाद एलारा इंडिया अपॉर्चुनिटीज फंड ने 17.6 करोड़ रुपये के 10.28 लाख शेयर खरीदे।
सेंट कैपिटल फंड, लीडिंग लाइट फंड वीसीसी - द ट्रायम्फ फंड, अंतरा इंडिया एवरग्रीन फंड, एनएवी कैपिटल इमर्जिंग स्टार फंड और एस्टोर्न कैपिटल वीसीसी अर्वेन एंकर बुक में अन्य खरीदार रहे, जिन्होंने प्लेटिनम इंडस्ट्रीज में 28 करोड़ रुपये का निवेश किया।
कंपनी ने इश्यू के लिए 162-171 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड रखा है। कंपनी का इरादा 235.32 करोड़ रुपये जुटाने का है। प्लैटिनम सब्सिडियरी कंपनी प्लैटिनम स्टेबलाइजर्स इजिप्ट एलएलसी की स्वेज, मिस्र के गवर्नरेट में पीवीसी स्टेबलाइजर्स के लिए मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी की स्थापना के लिए 67.72 करोड़ रुपये और महाराष्ट्र के पालघर में पीवीसी स्टेबलाइजर्स के लिए एक मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी की स्थापना के लिए 71.26 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इसके अलावा, 30 करोड़ रुपये का उपयोग वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए और शेष सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
Platinum Industries का कारोबार
प्लैटिनम इंडस्ट्री का कारोबार स्पेशल्टी केमिकल्स इंडस्ट्री में है। यह पीवीसी स्टैबलाइजर्स, सीपीवीसी एडिटिव्स और लुब्रिकेंट्स, पीवीसी फिटिंग्स, इलेक्ट्रिकल वायर्स और केबल्स, एसपीसी फ्लोर टाइल्स, रिजिड पीवीसी फोम बोर्ड्स और पैकेजिंग मैटेरियल्स बनाती है। अभी घरेलू मार्केट में ऐसी कोई कंपनी लिस्टेड नहीं है, जो पीवीसी स्टैबलाइजर्स और सीपीवीस एडिटिल्स बनाती है।