OTT प्लेटफॉर्म Ullu Digital का आ रहा IPO, ₹150 करोड़ तक जुटाने की होगी कोशिश; ड्राफ्ट पेपर किए जमा

Ullu Digital IPO: आईपीओ क्लोज होने के बाद शेयरों की लिस्टिंग BSE SME पर होगी। अगर उल्लू डिजिटल को IPO के लिए सेबी से मंजूरी मिल जाती है, तो यह अब तक का सबसे बड़ा SME IPO होगा। उल्लू डिजिटल के इश्यू के लिए नारनोलिया फाइनेंशियल सर्विसेज बुक रनिंग लीड मैनेजर है। पब्लिक इश्यू में लगभग 62.6 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे

अपडेटेड Feb 16, 2024 पर 8:18 AM
Story continues below Advertisement
Ullu Digital के मालिक विभू अग्रवाल और उनकी पत्नी मेघा अग्रवाल हैं।

Ullu Digital IPO: ओटीटी प्लेटफॉर्म उल्लू डिजिटल अपना आईपीओ लाने वाला है। इसके लिए कंपनी ने मार्केट रेगुलेटर SEBI को ड्राफ्ट पेपर जमा किए हैं। कंपनी आईपीओ के माध्यम से 135-150 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। पब्लिक इश्यू में लगभग 62.6 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे। ऑफर फॉर सेल नहीं होगा। अगर उल्लू डिजिटल को आईपीओ के लिए सेबी से मंजूरी मिल जाती है, तो यह अब तक का सबसे बड़ा एसएमई आईपीओ होगा।

अभी तक देश का सबसे बड़ा एसएमई आईपीओ 105 करोड़ रुपये जुटाने वाला स्पेक्ट्रम टैलेंट मैनेजमेंट का है। चित्तौड़गढ़.कॉम के के डेटा के मुताबिक, इसके बाद 101.6 करोड़ रुपये जुटाने वाले आशका हॉस्पिटल्स, 97-97 करोड़ रुपये जुटाने वाले बावेजा स्टूडियोज और खजांची ज्वैलर्स, 94.7 करोड़ रुपये जुटाने वाले वाइज ट्रैवल इंडिया के आईपीओ हैं।

कौन है Ullu का मालिक


उल्लू डिजिटल, उल्लू ऐप/वेबसाइट के जरिए विभिन्न तरह का एंटरटेनमेंट कॉन्टेंट उपलब्ध कराता है। इसमें वेब सीरीज, शॉर्ट फिल्म्स और शो शामिल हैं। कंपनी के मालिक विभू अग्रवाल और उनकी पत्नी मेघा अग्रवाल हैं। वर्तमान में विभू और मेघा अग्रवाल के पास उल्लू में 95 प्रतिशत हिस्सेदारी है। बाकी 5 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर जेनिथ मल्टी ट्रेडिंग डीएमसीसी के पास है।

आईपीओ से मिलने वाले पैसों का इस्तेमाल कंपनी प्रमुख रूप से नए कॉन्टेंट के प्रोडक्शन, इंटरनेशनल शोज के अधिकारों की खरीद, टेक्नोलॉजी में इनवेस्टमेंट और स्टाफ की हायरिंग के लिए करेगी। इसके अलावा वर्किंग कैपिटल जरूरतों और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए भी पैसों का इस्तेमाल किया जाएगा।

Juniper Hotels IPO का प्राइस बैंड फिक्स, निवेश से पहले चेक करें पूरी डिटेल्स

Ullu Digital IPO: रिजर्व हिस्से की डिटेल

आईपीओ क्लोज होने के बाद शेयरों की लिस्टिंग बीएसई एसएमई पर होगी। आईपीओ के तहत 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए, 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए और 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व है। इश्यू के लिए नारनोलिया फाइनेंशियल सर्विसेज बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि स्काईलाइन फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड को रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

Tags: #IPO

First Published: Feb 16, 2024 7:57 AM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।