Orient Technologies IPO : इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) सॉल्यूशन प्रोवाइडर ओरिएंट टेक्नोलॉजीज अपना आईपीओ लाने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिया है। ड्राफ्ट पेपर्स के मुताबिक इस आईपीओ के तहत 120 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, 46 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत की जाएगी।
Orient Technologies IPO से जुड़ी डिटेल
ओएफएस में शेयर बेचने वालों मेंअजय बलिराम सावंत, उमेश नवनीतलाल शाह, उज्ज्वल अरविंद म्हात्रे और जयेश मनहरलाल शाह शामिल हैं। नए इश्यू से प्राप्त फंड में से ₹79.65 करोड़ का इस्तेमाल कैपिटल एक्सपेंडिचर की जरूरतों के लिए किया जाएगा। इसके अलावा, ₹10.35 करोड़ नवी मुंबई में ऑफिस परिसर के अधिग्रहण के लिए और एक हिस्से का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी किया जाएगा।
ये हैं Orient Technologies के क्लाइंट्स
पिछले साल के अंत तक ओरिएंट टेक्नोलॉजीज के क्लाइंट्स में बैंकिंग, वित्तीय सेवा और बीमा (BFSI), इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (आईटी) और ITeS, हेल्थकेयर और फार्मा व अन्य क्षेत्रों की पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर्स की कंपनियां शामिल थीं।
इसके पास कोल इंडिया, Mazagon Dock, D'Dcor, ज्योति लैब्स, एसीजी, इंटेग्रेऑन, ब्लूचिप और ट्रेडबुल्स जैसे क्लाइंट हैं। कंपनी मुख्य रूप से भारत में काम करती है और नवी मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, नई दिल्ली, बेंगलुरु और चेन्नई सहित देश भर के शहरों में इसके बिक्री और सेवा कार्यालय हैं। इसके अलावा, कंपनी के पास सिंगापुर में एक ब्रांच ऑफिस है।
Orient Technologies का फाइनेंशियल
वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी की ऑपरेशन से आय बढ़कर 535.10 करोड़ रुपये रही, जो 2021-22 में 467.22 करोड़ रुपये थी। कंपनी का शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष में बढ़कर 38.30 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो उससे पिछले वित्त वर्ष में 33.49 करोड़ रुपये था। एलारा कैपिटल (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड आईपीओ के लिए एकमात्र बुक-रनिंग लीड मैनेजर है। इक्विटी शेयरों को BSE और NSE पर लिस्ट करने का प्रस्ताव है।