बिजली बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी NTPC की रिन्यूएबल इकाई NTPC Green Energy आईपीओ लाने की तैयारी में हैं। इसके 10 हजार करोड़ रुपये के आईपीओ को लेकर कम से कम 12 निवेश बैंक उत्सुक हैं और वे इसे मैनेज करना चाहते हैं। मनीकंट्रोल को यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है। इस आईपीओ के लिए कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में मर्चेंट बैंकर्स के लिए रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (RFP) जारी किया था। इस आईपीओ को मैनेज करने के लिए आखिरी बोली पिछले शुक्रवार तक आई।
सूत्रों के मुताबिक बोली लगाने वाले इनवेस्टमेंट बैंकों में SBI कैपिटल, ICICI सिक्योरिटीज, एक्सिस कैपिटल, DAM कैपिटल और नुवामा शुमार हैं। कुछ विदेशी निवेश बैंकों ने भी इसके लिए बोली लगाई है। अब इसमें बाजी किसके हाथ लगी, इसका फैसला अगले हफ्ते या इसके बाद सामने आएगा।
NTPC Green IPO के पैसों का ऐसे होगा इस्तेमाल
एनटीपीसी ग्रीन अप्रैल 2022 में बनी थी। यह एनटीपीसी के पूर्ण मालिकाना हक वाली कंपनी है। पहले एनटीपीसी की योजना इसकी 20 फीसदी हिस्सेदारी एक स्ट्रैटेजिक निवेशक और मलेशिया की दिग्गज एनर्जी कंपनी को बेचने की थी। इसके लिए 46 करोड़ डॉलर के साथ सबसे बड़ी बोली Petronas ने लगाई थी लेकिन फिर एनटीपीसी ने बाद में अपना मूड बदल लिया। अब इसका आईपीओ आने वाला है। इस आईपीओ के तहत जो पैसे मिलेंगे, उसका इस्तेमाल कंपनी की मौजूदा और आगे की कैपिटल एक्सपेंडिचर योजना को पूरा करने में किया जाएगा। कंपनी की योजना सोलर एनर्जी, ग्रीन हाइड्रोजन और ग्रीन अमोनिया को लेकर है।
LIC के बाद का होगा सबसे बड़ा सरकारी IPO
एनटीपीसी ग्रीन का 10 हजार करोड़ रुपये का आईपीओ आता है तो यह LIC के आईपीओ के बाद का सबसे बड़ा आईपीओ होगा। एलआईसी का आईपीओ मई 2022 में आया था और यह करीब 21 हजार करोड़ रुपये का था। इससे पहले हाल ही में एक सरकारी कंपनी IREDA (इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी) का आईपीओ आया था। यह कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स के डेवलपमेंट को फाइनेंस करती है। इसका आईपीओ नवंबर 2023 में आया था और यह 38.8 गुना सब्क्राइब हुआ था।