Nova Agritech IPO: मिट्टी और फसलों की सेहत से जुडे़ प्रोडक्ट तैयार करने वाली नोवा एग्रीटेक (Nova Agritech) का आईपीओ 23 जनवरी को खुलेगा। 144 करोड़ रुपये का आईपीओ खुलने से पहले कंपनी चार एंकर निवेशकों- एजी डायनमिक फंड्स, नियोमाइल ग्रोथ फंड-सीरीज 1, सेंट कैपिटल फंड और क्वांटम स्टेट इनवेस्टमेंट फंड से 43.14 करोड़ रुपये जुटा चुकी है। इन्हें 41 रुपये के भाव पर 1.05 करोड़ शेयर जारी हुए हैं। अब ग्रे मार्केट में बात करें तो इसके शेयर आईपीओ के अपर प्राइस बैंड से 20 रुपये यानी 48.78 फीसदी की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल्स के आधार पर ही निवेश से जुड़ा फैसला लेना चाहिए।
Nova Agritech IPO की डिटेल्स
नोवा एग्रीटेक का 143.81 करोड़ रुपये का आईपीओ 23-25 जनवरी तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। इस आईपीओ के लिए 39-41 रुपये का प्राइस बैंड और 365 शेयरों का लॉट फिक्स है। इश्यू का 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB), 35 फीसदी खुदरा निवेशकों और 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) के लिए आरक्षित है। आईपीओ की सफलता के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 29 जनवरी को फाइनल होगा और फिर बीएसई-एनएसई पर 31 जनवरी को एंट्री होगी। इश्यू के लिए रजिस्ट्रार बिगशेयर सर्विसेज है।
इस इश्यू के तहत 112 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे। इसके अलावा 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले 77,58,620 शेयरों की ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत बिक्री होगी। ऑफर फॉर सेल के तहत जो पैसे मिलेंगे, वह तो शेयर बेचने वाले शेयरहोल्डर्स को मिलेंगे। नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल सब्सिडियरी नोवा एग्री साइंसेज में एक नए फॉर्मूलेशन प्लांट में निवेश और इसकी वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने, मौजूदा फॉर्मूलेशन प्लांट के विस्तार, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने, आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में होगा।
Nova Agritech के बारे में
नोवा एग्रीटेक मिट्टी और फसलों की सुरक्षा और पोषण से जुड़ी चीजें बनाती है। कंपनी के 11,722 डीलर्स हैं। इसका डीलर नेटवर्क वर्तमान में देश के 16 राज्यों और नेपाल में फैला हुआ है। कंपनी ने बांग्लादेश, श्रीलंका और वियतनाम में कुछ थर्ड पार्टी के साथ मार्केटिंग, डिस्ट्रीब्यूशन और सप्लाई एग्रीमेंट्स भी किए हैं और बिजनेस शुरू करने के लिए मंजूरी का इंतजार कर रही है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2021 में इसे 6.30 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2022 में बढ़कर 13.69 करोड़ रुपये और फिर वित्त वर्ष 2023 में 20.49 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान रेवेन्यू सालाना 14 फीसदी से अधिक की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर वित्त वर्ष 2023 में 210.93 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। अब इस वित्त वर्ष की बात करें तो पहली छमाही अप्रैल-सितंबर 2023 में कंपनी को 10.38 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा और 103.24 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ था।