Nova Agritech IPO : 23 जनवरी को खुलेगा 143 करोड़ का आईपीओ, प्राइस बैंड, रिस्क फैक्टर्स समेत तमाम डिटेल

Nova Agritech IPO : नोवा एग्रीटेक की आईपीओ के जरिए 143.81 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। पब्लिक ऑफर में 112 करोड़ रुपये मूल्य के 2.73 करोड़ फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, 31.81 करोड़ रुपये मूल्य के 77.58 लाख शेयरों की बिक्री OFS के जरिए की जाएगी

अपडेटेड Jan 21, 2024 पर 2:26 PM
Story continues below Advertisement
नोवा एग्रीटेक का आईपीओ 23 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है।

Nova Agritech IPO : नोवा एग्रीटेक का आईपीओ 23 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। कंपनी का इरादा इश्यू के जरिए 143.81 करोड़ रुपये जुटाने का है। इस ऑफर के तहत 2.73 करोड़ फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, 77.58 लाख शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत की जाएगी। निवेशकों के पास इसमें 25 जनवरी तक निवेश का मौका होगा। कंपनी ने इश्यू के लिए 39-41 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है।

कंपनी ने 43.14 करोड़ रुपये जुटाए

कंपनी ने 19 जनवरी को चार इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स से 43.14 करोड़ रुपये जुटाए हैं। एजी डायनेमिक फंड्स उनमें से सबसे बड़ा निवेशक है, जिसने कंपनी में करीब 13 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर खरीदे हैं। वहीं, नियोमाइल ग्रोथ फंड - सीरीज I, सेंट कैपिटल फंड और क्वांटम-स्टेट इन्वेस्टमेंट फंड में प्रत्येक ने 10 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के शेयर खरीदे हैं।


IPO से जुड़ी डिटेल

नोवा एग्रीटेक की आईपीओ के जरिए 143.81 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। पब्लिक ऑफर में 112 करोड़ रुपये मूल्य के 2.73 करोड़ फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, 31.81 करोड़ रुपये मूल्य के 77.58 लाख शेयरों की बिक्री OFS के जरिए की जाएगी। सुरक्षा एग्री रिटेल्स (इंडिया), मलाथी एस और किरण कुमार अटुकुरी कंपनी के प्रमोटर हैं।

निवेशक कम से कम 365 इक्विटी शेयरों और उसके बाद 365 के मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं। खुदरा निवेशकों को कम से कम 14,235 रुपये का निवेश करना होगा। अपर प्राइस बैंड पर बोली राशि बढ़कर 14,965 रुपये हो जाएगी।

आईपीओ के बुक-रनिंग लीड मैनेजर कीनोट फाइनेंशियल सर्विसेज और बजाज कैपिटल हैं जबकि बिगशेयर सर्विसेज रजिस्ट्रार हैं। कंपनी के प्रमोटर बजरंग बोथरा, लक्ष्मी पाट बोथरा, संजय सिंघानिया और अजय डीडी सिंघानिया हैं। सब्सक्रिप्शन के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 29 जनवरी तक होने की संभावना है। शेयर 30 जनवरी तक डीमैट अकाउंट में जमा किए जाएंगे और स्टॉक 31 जनवरी को NSE और BSE पर लिस्ट होगा।

कहां होगा फंड का इस्तेमाल

14.20 करोड़ रुपये के नए इश्यू से प्राप्त आय का उपयोग इसकी सहायक कंपनी नोवा एग्री साइंसेज में एक नए फॉर्मूलेशन प्लांट की स्थापना के लिए किया जाएगा। इसके अलावा, 10.49 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कैपिटल एक्सपेंडिचर की फंडिंग के लिए और इसके मौजूदा फॉर्मूलेशन प्लांट के विस्तार के लिए किया जाएगा।

इसके साथ ही कंपनी नोवा एग्रीटेक की वर्किंग कैपिटल जरूरतों के फंडिंग के लिए 26.65 करोड़ रुपये और नोवा एग्री साइंसेज की वर्किंग कैपिटल जरूरतों में निवेश के लिए 43.36 करोड़ रुपये का उपयोग करेगी।

रिस्क फैक्टर्स

30 नवंबर 2023 तक कंपनी का कुल बकाया कर्ज 44.17 करोड़ रुपये है। कंपनी अपने बिजनेस ऑपरेशन के लिए कई लाइसेंस और परमिट प्राप्त करने और बनाए रखने के लिए बाध्य है। कंपनी की ब्रांडिंग उसके ग्रोथ और सफलता के लिए अहम है। ऐसी संभावना है कि कंपनी को अपने ब्रांडों को लगातार बनाए रखने और विकसित करने में चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा।

कंपनी के बारे में

नोवा एग्रीटेक एक एग्री-इनपुट मैन्युफैक्चरर है जो मृदा हेल्थ मैनेजमेंट, क्रॉप न्यूट्रिशन और क्रॉप प्रोटेक्शन प्रोजक्ट्स की पेशकश करता है। कंपनी के कुल डीलर नेटवर्क में लगभग 11,722 डीलर हैं। कंपनी का डीलर नेटवर्क वर्तमान में भारत के 16 राज्यों, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार, गुजरात, झारखंड, उत्तराखंड, जम्मू और कश्मीर और 02 नेपाल में फैला हुआ है। कंपनी ने बांग्लादेश, श्रीलंका और वियतनाम में कुछ थर्ड पार्टी के साथ मार्केटिंग, डिस्ट्रीब्यूशन और सप्लाई एग्रीमेंट्स भी किए हैं और वर्तमान में बिजनेस शुरू करने के लिए जरूरी अनुमति की प्रतीक्षा कर रही है।

Shubham Singh Thakur

Shubham Singh Thakur

Tags: #IPO

First Published: Jan 21, 2024 2:25 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।