Nova Agritech IPO : नोवा एग्रीटेक के आईपीओ को शानदार प्रतिक्रिया मिली और यह 109.37 गुना सब्सक्राइब हुआ है। सब्सक्रिप्शन के बाद अब निवेशकों को शेयर अलॉटमेंट और लिस्टिंग का इंतजार है। सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट सोमवार, 29 जनवरी को होना है। अलॉटमेंट डेट पर निवेशकों को यह पता चल जाएगा कि लगाई गई बोलियों के मुकाबले उन्हें कितने शेयर आवंटित किए गए हैं। कंपनी का इरादा इश्यू के जरिए 143.81 करोड़ रुपये जुटाने का है। इश्यू के लिए 39-41 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया था।
शेयरों को 30 जनवरी तक सफल निवेशकों के डीमैट अकाउंट्स में क्रेडिट कर दिया जाएगा। वहीं, स्टॉक को 31 जनवरी को NSE और BSE पर लिस्ट किए जाने की संभावना है। निवेशक BSE के माध्यम से या रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर जाकर अपना अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं। यहां हमने अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने का पूरा तरीका बताया है।
BSE की वेबसाइट पर ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस
स्टेप 1 : सबसे पहले BSE की वेबसाइट पर जाएं।
स्टेप 2 : ड्रॉप डाउन में इश्यू का नाम यानी Nova Agritech IPO सेलेक्ट करें।
स्टेप 3 : अब अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने के लिए एप्लिकेशन नंबर या पैन नंबर दर्ज करें।
आप इश्यू के रजिस्ट्रार बिगशेयर सर्विसेज लिमिटेड के ऑनलाइन पोर्टल (https://ipo.bigshareonline.com/IPO_Status.html) पर भी अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं, जिसका तरीका हमने यहां बताया है।
स्टेप 1: बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के वेब पोर्टल पर जाएं।
स्टेप 2: ड्रॉपबॉक्स में आईपीओ का नाम सेलेक्ट करें।
स्टेप 3: तीन मोड में से किसी एक को सेलेक्ट करें: एप्लिकेशन नंबर/सीएएफ नंबर, बेनिफिशियरी आईडी, या पैन आईडी।
स्टेप 4: आपके द्वारा पहले सेलेक्ट किए गए मोड का डिटेल दर्ज करें।
चरण 5: अब कैप्चा को सही ढंग से भरें।
चरण 6: अलॉटमेंट स्टेटस जानने के लिए सर्च पर क्लिक करें।
Nova Agritech IPO : ग्रे मार्केट का हाल
ग्रे मार्केट में इस आईपीओ की जबरदस्त डिमांड दिख रही है। आज यह इश्यू 23 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 64 रुपये के भाव पर होने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को 56.10 फीसदी का जबरदस्त मुनाफा होगा।
Nova Agritech IPO : 109 गुना भरा इश्यू
इस आईपीओ को निवेशकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली और यह अंतिम दिन तक 109.37 गुना भर गया। इसके तहत क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा 79.31 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 224.08 गुना और रिटेल इंडिविजुअल इनवेस्टर्स का हिस्सा 77.12 गुना भरा है।