66 रुपये का शेयर, ₹124 पर हुआ लिस्ट, IPO निवेशकों को मिला 90% का बंपर मुनाफा

New Swan Multitech IPO listing: न्यू स्वान मल्टीटेक के शेयरों ने गुरुवार को धमाकेदार तरीके शेयर बाजार में एंट्री की। इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के दौरान कंपनी के एक शेयर का भाव 66 रुपये रखा गया, जबिक इसके आज इसके शेयर 125.4 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए। इसका मतलब है कि आईपीओ निवेशकों को पहले ही दिन करीब 90 फीसदी का मुनाफा मिला है

अपडेटेड Jan 18, 2024 पर 12:56 PM
Story continues below Advertisement
न्यू स्वान मल्टीटेक का IPO पिछले हफ्ते 11 से 15 जनवरी को बंद हुआ

New Swan Multitech IPO Listing: न्यू स्वान मल्टीटेक के शेयरों ने गुरुवार को धमाकेदार तरीके शेयर बाजार में एंट्री की। इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के दौरान कंपनी के एक शेयर का भाव 66 रुपये रखा गया, जबिक इसके आज इसके शेयर 125.4 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए। इसका मतलब है कि आईपीओ निवेशकों को पहले ही दिन करीब 90 फीसदी का मुनाफा मिला है। लिस्टिंग से पहले, न्यू स्वान मल्टीटेक के शेयर ग्रे मार्केट में 80 प्रतिशत प्रीमियम पर कारोबार कर रहे थे। ग्रे मार्केट एक अनौपचारिक प्लेटफॉर्म होता है, जहां स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग से पहले शेयरों में कारोबार होता है। अधिकतर निवेशक लिस्टिंग प्राइस का अंदाजा लगाने के लिए ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) पर नजर रखते हैं।

न्यू स्वान मल्टीटेक की बंपर लिस्टिंग के पीछे मुख्य वजह इसके आईपीओ को निवेशकों से मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया थी। कंपनी के शेयर को 384 गुना सब्सक्राइब किया गया और रिटेल हिस्से को 388 बार बुक किया गया।

न्यू स्वान मल्टीटेक का इनीशियल पब्लिक ऑफर 11 जनवरी को बोली के लिए खुला था और 15 जनवरी को बंद हुआ। इश्यू के लिए प्राइस बैंड 62-66 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। आईपीओ के जरिए कंपनी ने 33.11 करोड़ रुपये जुटाए। यह ऑफर पूरी तरह से फ्रेश शेयरों का था, जिसके तहत 50.16 लाख शेयरों को बिक्री के लिए रखा गया था।


यह भी पढ़ें- ढहते मार्केट में जमकर चढ़े IT Stocks, इस कारण शेयरों की रही विपरीत चाल

कंपनी ने बताया कि वह आईपीओ से मिले पैसों का इस्तेमाल लुधियाना में स्थित अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के लिए कुछ मशीनरी को खरीदने, कर्ज चुकाने और वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने में करेगी। बाकी रकम का इस्तेमाल दूसरे सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

न्यू स्वान मल्टीटेक आईपीओ के बुक-रनिंग लीड मैनेजर, हेम सिक्योरिटीज और शेयर इंडिया कैपिटल सर्विसेज थे। वहीं बिगशेयर सर्विसेज, इस इश्यू की रजिस्ट्रार थी। कंपनी के प्रमोटर उपकार सिंह, बरुणप्रीत सिंह आहूजा और कंवरदीप सिंह हैं।

यह कंपनी ऑटोमोटिव इंडस्ट्री और मॉर्डन खेती के लिए प्रीसिजन-इंजीनियर्ड कंपोनेंट्स और पार्ट्स को बनाती है। इसका कृषि कंपोनेंटेस का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लुधियाना के रायन में है। वहीं ऑटो पार्ट्स का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट गुजराज के अहमदाबाद वाले विठलापुर गांव में है।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

Tags: #IPO

First Published: Jan 18, 2024 12:56 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।