Mukka Proteins IPO : फिश मील कंपनी मुक्का प्रोटीन्स ने एंकर निवेशकों से 67.2 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। कंपनी ने आईपीओ खुलने से एक दिन पहले आज 28 फरवरी को यह रकम जुटाई है। कर्नाटक स्थित कंपनी ने एक्सचेंजों को अपनी फाइलिंग में कहा कि उसने एंकर निवेशकों को 28 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की कीमत पर 2,39,99,565 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है। यह आईपीओ कल यानी 29 फरवरी को खुलने वाला है। इसमें 4 मार्च तक निवेश का मौका रहेगा।
Mukka Proteins IPO के एंकर बुक में इन निवेशकों ने लिया हिस्सा
एंकर बुक में कुल छह निवेशकों ने भाग लिया, जिनमें नियोमाइल ग्रोथ फंड, सेंट कैपिटल फंड, एमिनेंस ग्लोबल फंड और एलारा इंडिया अपॉर्चुनिटीज फंड शामिल हैं। नियोमाइल ग्रोथ फंड इनमें सबसे बड़ा निवेशक रहा, जिसने 16.19 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इसके बाद एमिनेंस ग्लोबल फंड ने एंकर बुक राउंड में कंपनी के 11 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि बाकी 4 निवेशकों में से प्रत्येक ने 10 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं।
Mukka Proteins IPO से जुड़ी डिटेल
Mukka Proteins का इरादा इश्यू के जरिए 224 करोड़ रुपये जुटाने का है। कंपनी ने इश्यू के लिए 26-28 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। आईपीओ के तहत 8 करोड़ फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं, इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत कोई बिक्री नहीं होगी। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर होगी।
Mukka Proteins के बारे में
मुक्का प्रोटीन्स लिमिटेड की स्थापना साल 2003 में की गई है। यह कंपनी फिश प्रोटीन प्रोडक्ट्स बनाती है। कंपनी 10 से अधिक देशों में अपने प्रोडक्ट्स को निर्यात करके अपनी ग्लोबल रीच बढ़ा रही है। इसके एक्सपोर्ट मार्केट में बहरीन, बांग्लादेश, चिली, इंडोनेशिया, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपींस, चीन, सऊदी अरब, दक्षिण कोरिया, ओमान, ताइवान और वियतनाम जैसे देश शामिल हैं।
Mukka Proteins का फाइनेंशियल
Mukka Proteins के नेट प्रॉफिट और रेवेन्यू में लगातार बढ़ोतरी देखी गई है। FY21 में कंपनी ने 609.95 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया है। यह FY22 में बढ़कर 776.15 करोड़ रुपये और FY23 में बढ़कर 1,183.80 करोड़ रुपये हो गया। दूसरी ओर कंपनी का नेट प्रॉफिट FY21 में 11.01 करोड़ रुपये था, जो कि FY22 में बढ़कर 25.82 करोड़ रुपये और FY23 में 47.53 करोड़ रुपये हो गया। FY24 के पहले 6 महीनों में कंपनी को 612.88 करोड़ का रेवेन्यू और 32.98 करोड़ का नेट प्रॉफिट प्राप्त हुआ है।