Mukka Proteins IPO : फिश मील कंपनी मुक्का प्रोटीन्स लिमिटेड का आईपीओ 29 फरवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। कंपनी का इरादा इश्यू के जरिए 224 करोड़ रुपये जुटाने का है। निवेशकों के पास इसमें 4 मार्च तक निवेश का मौका रहेगा। कंपनी ने इश्यू के लिए 26-28 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। आईपीओ के तहत 8 करोड़ फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं, इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत कोई बिक्री नहीं होगी। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर होगी।
Mukka Proteins कहां करेगी फंड का इस्तेमाल
इस आईपीओ के तहत सिर्फ फ्रेश इक्विटी शेयर जारी होंगे। इसका मतलब है कि आईपीओ से होने वाली पूरी आय कंपनी को जाएगी। कर्नाटक स्थित कंपनी ने अपनी वर्किंग कैपिट जरूरतों को पूरा करने के लिए 120 करोड़ रुपये अलॉट करने की योजना बनाई है। कंपनी का इरादा अपनी एसोसिएट कंपनी एंटो प्रोटीन्स की वर्किंग कैपिट जरूरतों के लिए 10 करोड़ रुपये खर्च करने का है। शेष फंड का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
Mukka Proteins IPO का लॉट साइज
निवेशक कम से कम 535 इक्विटी शेयरों और उसके मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं। प्राइस बैंड के हिसाब से रिटेल निवेशकों को कम से कम 13,910 रुपये का निवेश करना होगा। फेडेक्स सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड मुक्का प्रोटीन्स आईपीओ का बुक-रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि कैमियो कॉरपोरेट सर्विसेज लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है। मुक्का प्रोटीन्स आईपीओ 7 मार्च 2024 को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होने वाला है।
ये हैं Mukka Proteins IPO में रिस्क फैक्टर्स
मुक्का प्रोटीन्स ने हाल ही में कीट प्रोटीन बिजनेस में कदम रखा है और बिजनेस बढ़ाने या कीट प्रोटीन के लिए सुटेबल मार्केट खोजने में दिक्कत आ सकती है, जिसका बिजनेस पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है। यह अपना अधिकांश रेवेन्यू भारत, चीन, वियतनाम और जापान में मछली के भोजन की बिक्री के माध्यम से जनरेट करता है। प्रोडक्ट्स की मांग, कंजप्शन पैटर्न या सरकारी नियमों में कोई भी प्रतिकूल बदलवा कंपनी के बिजनेस, फाइनेंशियल और प्रॉफिटेबिलिटी को नुकसान पहुंचा सकता है।
इसकी अधिकांश सप्लाई सीमित संख्या में सप्लायर से प्राप्त की जाती है। मुक्का के पास प्रमुख कच्चे माल के सप्लायर के साथ कोई फॉर्मल लॉन्ग टर्म व्यवस्था नहीं है। सप्लाई में कोई भी अहम बदलाव कंपनी की वित्तीय स्थिति को प्रभावित कर सकता है।
Mukka Proteins के बारे में
मुक्का प्रोटीन्स लिमिटेड की स्थापना साल 2003 में की गई है। यह कंपनी फिश प्रोटीन प्रोडक्ट्स बनाती है। कंपनी 10 से अधिक देशों में अपने प्रोडक्ट्स को निर्यात करके अपनी ग्लोबल रीच बढ़ा रही है। इसके एक्सपोर्ट मार्केट में बहरीन, बांग्लादेश, चिली, इंडोनेशिया, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपींस, चीन, सऊदी अरब, दक्षिण कोरिया, ओमान, ताइवान और वियतनाम जैसे देश शामिल हैं।
Mukka Proteins का फाइनेंशियल
Mukka Proteins के नेट प्रॉफिट और रेवेन्यू में लगातार बढ़ोतरी देखी गई है। FY21 में कंपनी ने 609.95 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया है। यह FY22 में बढ़कर 776.15 करोड़ रुपये और FY23 में बढ़कर 1,183.80 करोड़ रुपये हो गया। दूसरी ओर कंपनी का नेट प्रॉफिट FY21 में 11.01 करोड़ रुपये था, जो कि FY22 में बढ़कर 25.82 करोड़ रुपये और FY23 में 47.53 करोड़ रुपये हो गया। FY24 के पहले 6 महीनों में कंपनी को 612.88 करोड़ का रेवेन्यू और 32.98 करोड़ का नेट प्रॉफिट प्राप्त हुआ है।