Kalahridhaan Trendz IPO : 15 फरवरी को खुलेगा 22.49 करोड़ का आईपीओ, इश्यू प्राइस समेत तमाम डिटेल

Kalahridhaan Trendz IPO : इस आईपीओ के लिए 3000 शेयरों का लॉट साइज तय किया गया है। इस हिसाब से रिटेल निवेशकों को कम से कम 135,000 रुपये का निवेश करना होगा। कंपनी आईपीओ से होने वाली आय का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरूरतों और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।

अपडेटेड Feb 14, 2024 पर 9:18 PM
Story continues below Advertisement
Kalahridhaan Trendz का आईपीओ कल यानी 15 फरवरी को खुलने वाला है।

Kalahridhaan Trendz IPO : टेक्सटाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी कालाहरिधान ट्रेंडज़ लिमिटेड का आईपीओ कल यानी 15 फरवरी को खुलने वाला है। निवेशकों के पास इसमें 20 फरवरी तक निवेश का मौका होगा। यह एक फिक्स्ड प्राइस इश्यू है, जिसका ऑफर प्राइस प्रति शेयर 45 रुपये है। कंपनी इस NSE SME आईपीओ के जरिए 22.49 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इस आईपीओ के तहत 49.98 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं, इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत कोई बिक्री नहीं होगी।

Kalahridhaan Trendz IPO से जुड़ी डिटेल

इस आईपीओ के लिए 3000 शेयरों का लॉट साइज तय किया गया है। इस हिसाब से रिटेल निवेशकों को कम से कम 135,000 रुपये का निवेश करना होगा। कंपनी आईपीओ से होने वाली आय का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरूरतों और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी। इसके अलावा, पब्लिक इश्यू से जुड़े खर्चों में भी इसका इस्तेमाल होगा।


सब्सक्रिप्शन के बाद सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट 21 फरवरी को होने की संभावना है। वहीं, कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 23 फरवरी को होने की उम्मीद है। इंटरएक्टिव फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड इस आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है। इस आईपीओ के लिए मार्केट मेकर सनफ्लावर ब्रोकिंग है।

Kalahridhaan Trendz के बारे में

कालाहरिधान ट्रेंड्ज़ लिमिटेड की स्थापना 2016 में हुई थी और यह कपड़ों की रंगाई करती है। कंपनी कढ़ाई के साथ कपड़ों की मैन्युफैक्चरिंग और ट्रेडिंग, ग्रे फैब्रिक्स के ट्रेडिंग, ग्रे फैब्रिक्स की खरीद और B2B मार्केट में बिक्री के लिए सूटिंग, शर्टिंग और ड्रेस फैब्रिक्स की छपाई और रंगाई में लगी हुई है। कंपनी के दो डिवीजन हैं, जिनमें कढ़ाई और बुनाई और कपड़ों की रंगाई तथा छपाई शामिल है।

कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी अहमदाबाद, गुजरात में स्थित है और इसकी प्रोडक्शन कैपिसिटी 1 लाख मीटर प्रति दिन है। 31 दिसंबर 2023 तक कंपनी ने कई डिपार्टमेंट्स में कुल 12 परमानेंट कर्मचारियों को नियुक्त किया है। 31 मार्च 2023 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष और 31 मार्च 2022 के बीच कंपनी के रेवेन्यू में 0.14 फीसदी की वृद्धि हुई और प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स (PAT) में 170.52% की बढ़ोतरी हुई।

Shubham Singh Thakur

Shubham Singh Thakur

Tags: #IPO

First Published: Feb 14, 2024 9:18 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।