Kalahridhaan Trendz IPO : टेक्सटाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी कालाहरिधान ट्रेंडज़ लिमिटेड के आईपीओ को निवेशकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। सब्सक्रिप्शन के तीसरे दिन तक यह इश्यू 3.14 गुना सब्सक्राइब हो गया है। इसे अब तक 1.49 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिल गई है जबकि ऑफर पर 47.46 लाख शेयर हैं। निवेशकों के पास इसमें 20 फरवरी तक निवेश का मौका होगा। यह एक फिक्स्ड प्राइस इश्यू है, जिसका ऑफर प्राइस प्रति शेयर 45 रुपये है। कंपनी इस NSE SME आईपीओ के जरिए 22.49 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।
Kalahridhaan Trendz IPO के सब्सक्रिप्शन से जुड़ी डिटेल
इस आईपीओ में रिटेल निवेशकों ने सबसे अधिक दांव लगाया है और उनके लिए रिजर्व हिस्सा 4.46 गुना सब्सक्राइब हो गया है। इसके अलावा, नॉन इंस्टीट्यूशनल बायर्स के हिस्से को 1.82 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। इस आईपीओ के तहत 49.98 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं, इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत कोई बिक्री नहीं होगी।
Kalahridhaan Trendz IPO से जुड़ी डिटेल
इस आईपीओ के लिए 3000 शेयरों का लॉट साइज तय किया गया है। इस हिसाब से रिटेल निवेशकों को कम से कम 135,000 रुपये का निवेश करना होगा। कंपनी आईपीओ से होने वाली आय का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरूरतों और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी। इसके अलावा, पब्लिक इश्यू से जुड़े खर्चों में भी इसका इस्तेमाल होगा।
इंटरएक्टिव फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड इस आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है। इस आईपीओ के लिए मार्केट मेकर सनफ्लावर ब्रोकिंग है।
Kalahridhaan Trendz के बारे में
कालाहरिधान ट्रेंड्ज़ लिमिटेड की स्थापना 2016 में हुई थी और यह कपड़ों की रंगाई करती है। कंपनी कढ़ाई के साथ कपड़ों की मैन्युफैक्चरिंग और ट्रेडिंग, ग्रे फैब्रिक्स के ट्रेडिंग, ग्रे फैब्रिक्स की खरीद और B2B मार्केट में बिक्री के लिए सूटिंग, शर्टिंग और ड्रेस फैब्रिक्स की छपाई और रंगाई में लगी हुई है। कंपनी के दो डिवीजन हैं, जिनमें कढ़ाई और बुनाई और कपड़ों की रंगाई तथा छपाई शामिल है।
कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी अहमदाबाद, गुजरात में स्थित है और इसकी प्रोडक्शन कैपिसिटी 1 लाख मीटर प्रति दिन है। 31 दिसंबर 2023 तक कंपनी ने कई डिपार्टमेंट्स में कुल 12 परमानेंट कर्मचारियों को नियुक्त किया है। 31 मार्च 2023 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष और 31 मार्च 2022 के बीच कंपनी के रेवेन्यू में 0.14 फीसदी की वृद्धि हुई और प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स (PAT) में 170.52% की बढ़ोतरी हुई।