Kalahridhaan Trendz Limited IPO: शेयर मार्केट में इन दिनों अपना IPO लाने की होड़ मची हुई है। कई कंपनियां हर हफ्ते अपना IPO ला रही हैं। इसी क्रम में अब एक और कंपनी का IPO सब्सक्रिप्शन जारी है। इसका नाम Kalahridhaan Trendz Limited (KTL) है। वहीं अब आईपीओ को लेकर ब्रोकरेज हाउस ने भी लोगों को इसको लेकर सलाह दी है। 2016 में स्थापित कालाहरिधान ट्रेंड्ज़ लिमिटेड (KTL) कपड़ा उद्योग में विशेषज्ञता रखती है, कढ़ाई वाले कपड़ों के निर्माण और व्यापार पर ध्यान केंद्रित करती है और ग्रे कपड़ों में काम करती है।
KTL मुख्य रूप से B2B सेगमेंट में काम करती है, जो सूटिंग, शर्टिंग और ड्रेस सामग्री की रंगाई और छपाई जैसी सेवाएं प्रदान करती है। इसने खुद को प्रथम चरण के थोक विक्रेता के रूप में स्थापित किया है, जो सीधे अन्य थोक विक्रेताओं को सामग्री की आपूर्ति करता है। केटीएल अपने व्यवसाय और ग्राहकों की ओर से कढ़ाई का काम भी करती है। स्थानीय और वैश्विक फैशन रुझानों की बदलती जरूरतों के प्रति त्वरित प्रतिक्रिया और नई टेक्नोलॉजी और हाई टेक्नोलॉजी का उपयोग करके लगातार नए उत्पादों को विकसित करने के लिए कंपनी के अभिनव दृष्टिकोण के कारण कालाहरिधन की सफलता हासिल हुई है।
अपनी रिसर्च रिपोर्ट में आईपीओ को लेकर प्रॉफिटमार्ट सिक्योरिटीज का कहना है कि हमें विश्वास है कि कालाधान ट्रेंड्ज़ लिमिटेड लगातार अच्छा प्रदर्शन करेगा और लॉन्ग टर्म वाले निवेशकों के लिए एक शानदार इंवेस्टमेंट अवसर प्रदान करेगा। इसको लेकर लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट के लिए सलाह दी गई है।
बता दें कि Kalahridhaan Trendz Limited का आईपीओ 15 फरवरी को खुला था। आईपीओ के लिए 45 रुपये का प्राइज बैंड रखा गया है। 16 फरवरी शाम 4 बजे तक कालाहरिधान ट्रेंडज़ आईपीओ का सब्सक्रिप्शन 1.63 गुना है। इस इश्यू को खुदरा निवेशकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली, जिनके हिस्से का 2.28 गुना सब्सक्राइब हुआ है। वहीं 16 फरवरी को ग्रे मार्केट में इस आईपीओ पर 3 रुपये प्रीमियम मिल रहा है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।