Juniper Hotels IPO Allotment : लक्जरी होटल कंपनी जुनिपर होटल्स के आईपीओ को निवेशकों की ठीक-ठाक प्रतिक्रिया मिली है। सब्सक्रिप्शन के बाद अब निवेशकों को लिस्टिंग का इंतजार है। कंपनी आज यानी 26 फरवरी को सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट कर सकती है। यह आईपीओ 21-23 फरवरी के दौरान सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। यह इश्यू 2.08 गुना सब्सक्राइब हुआ है। इस आईपीओ का ऑफर साइज 1800 करोड़ रुपये है। आप यहां बताए गए तरीकों से अपना अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।
ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस
निवेशक कुछ आसान स्टेप्स के जरिए बीएसई वेबसाइट पर शेयर अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।
1. बीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
2. इनवेस्टर सर्विस मैन्यू के तहत Status of Issue 3. 3. Application को सेलेक्ट करें और check status पर क्लिक करें।
4. एक नया पेज खुलेगा और फिर इश्यू टाइप को 'इक्विटी' के रूप में सेलेक्ट करें। यहां ड्रॉप डाउन मेनू से जुनिपर होटल्स लिमिटेड सेलेक्ट करें।
5. अपना एप्लिकेशन नंबर और पैन नंबर दर्ज करें और सर्च पर क्लिक करें।
आप आधिकारिक रजिस्ट्रार, केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड की वेबसाइट पर जुनिपर होटल्स आईपीओ शेयर अलॉटमेंट स्टेटस भी देख सकते हैं।
1. केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड की वेबसाइट पर जाएं - https://www.kfintech.com/
2. प्रोडक्ट सेक्शन पर जाएं और IPO शेयर अलॉटमेंट पर क्लिक करें।
3. सेलेक्ट कंपनी पर क्लिक करें और जुनिपर होटल्स लिमिटेड सेलेक्ट करें।
4. अपना एप्लिकेशन नंबर, पैन नंबर या क्लाइंट आईडी दर्ज करें।
5. कैप्चा कोड दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
Juniper Hotels के बारे में
जुनिपर होटल्स एक लग्जरी होटल डेवलपमेंट और ओनरशिप कंपनी है। कंपनी ने आईपीओ के रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) में जो खुलासा किया है, उसके हिसाब से मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद, लखनऊ, रायपुर और हम्पी में यह 1836 कीज ऑपरेट कर रही है यानी कि इसके पास 1836 कमरे हैं। इसकी सराफ होटल्स और इसकी सहयोगी और हयात होटल्स कॉरपोरेशन के साथ साझेदारी है।
सितंबर 2023 तक के आंकड़ों के हिसाब से इसके पोर्टफोलियो में सात होटल्स और सर्विस्ड अपार्टमेंट्स हैं। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2023 में इसे 1.5 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। हालांकि वित्त वर्ष 2022 में इसे 188 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। इस दौरान कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू लगभग दोगुना होकर 308.7 करोड़ रुपये से उछलकर 666.85 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।