Jana Small Finance Bank IPO : प्री-आईपीओ प्लेसमेंट से जुटाए गए 113 करोड़, जानिए डिटेल

Jana Small Finance Bank IPO : प्री-आईपीओ ऑफर में कंपनी इश्यू के माध्यम से पब्लिक होने से पहले शेयरों का एक बड़ा हिस्सा निजी तौर पर बेचती है। इसमें बायर्स को आईपीओ प्राइस से डिस्काउंट पर शेयर मिलते हैं। वहीं, कंपनी के लिए प्लेसमेंट फंड जुटाने और आईपीओ जोखिमों को दूर करने का एक तरीका है

अपडेटेड Jan 20, 2024 पर 9:01 PM
Story continues below Advertisement
जना स्मॉल फाइनेंस बैंक ने प्री-आईपीओ प्लेसमेंट में कई निवेशकों से 113.15 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

Jana Small Finance Bank IPO : जना स्मॉल फाइनेंस बैंक ने प्री-आईपीओ प्लेसमेंट में कई निवेशकों से 113.15 करोड़ रुपये जुटाए हैं। बैंक ने 10 रुपये के इश्यू प्राइस पर करीब 1.21 करोड़ कंपलसरी कनवर्टिबल प्रेफरेंस शेयर (CCPS) का प्री-आईपीओ प्लेसमेंट किया, जिसकी राशि 12.16 करोड़ रुपये थी। इसके साथ ही, प्राइवेट प्लेसमेंट के माध्यम से 101 करोड़ रुपये के कुल मूल्य पर 414 रुपये प्रति शेयर पर करीब 24.4 लाख इक्विटी शेयर भी जारी किए गए।

इन्होंने किया निवेश

एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी, कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी और अनंता कैपिटल वेंचर्स फंड 1 सबसे बड़े निवेशक थे, जिन्होंने 25 करोड़ रुपये, 20 करोड़ रुपये और 15 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। Jana SFB ने कहा, "प्री-आईपीओ प्लेसमेंट 11 अगस्त 2023 और 15 जनवरी 2024 को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स और 4 सितंबर 2023 और 18 जनवरी 2024 को शेयरधारकों की मंजूरी के अनुसार किया गया है।"


मधु सिलिका, नवाट्रिस इन्वेस्टमेंट्स, धूत इंडस्ट्रियल फाइनेंस, अनिल सिंघवी, कैपरी ग्लोबल होल्डिंग्स, आरपीएम वेंचर पार्टनर्स, नेगेन अनडिस्कवर्ड वैल्यू फंड और एस फोर कैपिटल उन 16 निवेशकों में शामिल हैं, जिन्हें प्री-आईपीओ प्लेसमेंट में इक्विटी शेयर प्राप्त हुए।

क्या है प्री-आईपीओ ऑफर

प्री-आईपीओ ऑफर में कंपनी इश्यू के माध्यम से पब्लिक होने से पहले शेयरों का एक बड़ा हिस्सा निजी तौर पर बेचती है। इसमें बायर्स को आईपीओ प्राइस से डिस्काउंट पर शेयर मिलते हैं। वहीं, कंपनी के लिए प्लेसमेंट फंड जुटाने और आईपीओ जोखिमों को दूर करने का एक तरीका है।

IPO के लिए रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (ROC) के साथ रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल करने से पहले CCPS को 4,01,149 इक्विटी शेयरों में कनवर्ट किया जाएगा। जुलाई में आईपीओ कागजात में SFB ने कहा था कि वह प्री-आईपीओ प्लेसमेंट के माध्यम से 115 करोड़ रुपये जुटा सकता है।

आईपीओ से जुड़ी डिटेल

इस आईपीओ के तहत 575 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, छह निवेशकों द्वारा 40,51,516 शेयरों की बिक्री OFS के जरिए की जाएगी। प्री-आईपीओ प्लेसमेंट प्राइस 414 रुपये के हिसाब से कंपनी 742.73 करोड़ रुपये जुटा सकती है।

SFB ने अपने टियर-1 कैपिटल बेस को बढ़ाने के लिए नेट फ्रेश इश्यू की आय का इस्तेमाल करने की योजना बनाई है। 754 आउटलेट्स के साथ Jana SFB FY23 के अंत में AUM और डिपॉजिट साइज के मामले में चौथा सबसे बड़ा स्मॉल फाइनेंस बैंक है।

प्रमोटर जना होल्डिंग्स के पास बैंक में 33.76 फीसदी हिस्सेदारी है और शेष 66.24 फीसदी हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है, जिनमें टीपीजी एशिया VI एसएफ पीटीई लिमिटेड, अमांसा होल्डिंग्स, वोलराडो वेंचर पार्टनर्स फंड, डोवेटेल इंडिया फंड, ट्री लाइन एशिया मास्टर फंड (सिंगापुर) और ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी शामिल हैं।

Shubham Singh Thakur

Shubham Singh Thakur

Tags: #IPO

First Published: Jan 20, 2024 9:01 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।