IPOs Next Week: 12 फरवरी से नए शुरू हो रहे सप्ताह में प्राइमरी मार्केट में हलचल थोड़ी कम रहेगी। इसकी वजह है कि नए सप्ताह में केवल 4 नए IPO खुलने जा रहे हैं। इनमें मेनबोर्ड और SME दोनों ही सेगमेंट के IPO शामिल हैं। जहां तक लिस्टिंग की बात है तो आगामी सप्ताह में 9 कंपनियां शेयर मार्केट में लिस्ट होने वाली हैं। नए खुलने जा रहे पब्लिक इश्यू कौन से हैं और किनकी स्टॉक मार्केट में शुरुआत होने वाली है, आइए जानते हैं...
Wise Travel India Limited IPO: यह आईपीओ 12 फरवरी को खुलेगा ओर 14 फरवरी को क्लोज होगा। कंपनी का प्लान 94.68 करोड़ रुपये जुटाने का है। प्राइस बैंड 140-147 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। मिनिमम लॉट साइज 1000 शेयरों का है।
Vibhor Steel Tubes Limited IPO: यह इश्यू 72.17 करोड़ रुपये का है और 13 फरवरी को ओपन होगा। बोली लगाने के लिए 15 फरवरी तक का मौका रहेगा। प्राइस बैंड 141-151 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। मिनिमम लॉट साइज 99 शेयरों का है।
Thaai Casting Limited IPO: इस इश्यू के लिए प्राइस बैंड की घोषणा अभी तक नहीं हुई है लेकिन यह 15 फरवरी को खुलने वाला है। इसमें बोली लगाने के लिए 19 फरवरी तक का मौका रहेगा। आईपीओ में 61.3 लाख नए शेयर जारी होंगे।
Kalahridhaan Trendz Limited IPO: 22.49 करोड़ रुपये का यह आईपीओ 15 फरवरी को खुलकर 20 फरवरी को क्लोज होगा। इश्यू के लिए प्राइस बैंड 45 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। लॉट साइज 3000 शेयरों का है।
Rudra Gas Enterprise: 14.16 करोड़ रुपये का यह इश्यू 8 फरवरी को खुला था और 12 फरवरी को बंद होने जा रहा है। प्राइस बैंड 63 रुपये प्रति शेयर है और लॉट साइज 2000 शेयरों का है। आईपीओ अभी तक 71.51 गुना सब्सक्राइब हुआ है।
Alpex Solar Limited: यह इश्यू 8 फरवरी को खुला था और 12 फरवरी को बंद होगा। 74.52 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 109-115 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। लॉट साइज 1200 शेयरो का है। अब तक इसे 82.88 गुना सब्सक्राइब किया गया है।
Polysil Irrigation Systems Limited: 17.44 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 54 रुपये प्रति शेयर है। इश्यू 8 फरवरी को खुला था और 13 फरवरी को बंद होगा। लॉट साइज 2000 शेयरों का है और इश्यू अभी तक 2.40 गुना सब्सक्राइब हुआ है।
Entero Healthcare Solutions Limited: यह आईपीओ 9 फरवरी को खुला था और 13 फरवरी को क्लोज होगा। इसके लिए प्राइस बैंड 1195-1258 रुपये प्रति शेयर है। लॉट साइज 11 शेयरों का है। इश्यू अभी तक 0.09 गुना ही सब्सक्राइब हुआ है।
किन कंपनियों की होने जा रही लिस्टिंग
नए सप्ताह में लिस्टिंग की बात करें तो इटैलियन एडिबल्स, एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स के शेयर 12 फरवरी को शेयर बाजार में लिस्ट होंगे। कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक, जना स्मॉल फाइनेंस बैंक और राशि पेरिफेरल्स की लिस्टिंग 14 फरवरी को होने वाली है। इसके अलावा 15 फरवरी को रूद्र गैस एंटरप्राइज, अल्पेक्स सोलर और 16 फरवरी को एंटेरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस, पॉलिसिल इरीगेशन सिस्टम्स के शेयर लिस्ट होंगे।