IPOs Next Week: 29 जनवरी से शुरू होने वाले सप्ताह में प्राइमरी मार्केट में काफी हलचल देखने को मिलेगी। इसकी वजह है कि 6 कंपनियों के आईपीओ खुलने जा रहे हैं। इनमें मेनबोर्ड और SME दोनों ही सेगमेंट की कंपनियां शामिल हैं। इसके अलावा 3 आईपीओ पहले से ही ओपन हैं, जो अगले सप्ताह में बंद हो जाएंगे। साथ ही 10 कंपनियां नए सप्ताह में अपने शेयरों को स्टॉक मार्केट में लिस्ट कराने के लिए तैयार हैं। आइए जानते हैं कि अगले सप्ताह में किन आईपीओ में पैसा लगाने का मौका रहेगा...
BLS E-Services Limited IPO: नई दिल्ली स्थित कंपनी BLS ई-सर्विसेज का आईपीओ 30 जनवरी को खुलेगा। प्राइस बैंड 129-135 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। यह बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज की सहायक कंपनी है। ऑफर के माध्यम से बीएलएस ई-सर्विसेज 310.9 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। यह इश्यू 1 फरवरी को बंद होगा।
Megatherm Induction Limited IPO: इंडक्शन हीटिंग और मेल्टिंग प्रोडक्ट बनाने वाली इस कंपनी का आईपीओ 29 जनवरी को 100-108 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड पर ओपन होगा। कंपनी का लक्ष्य अपने 53.91 करोड़ रुपये जुटाने का है। इश्यू में 31 जनवरी तक बोली लगा सकेंगे।
Harshdeep Hortico Limited IPO: गमले और प्लांटर्स के निर्माता और सप्लायर हर्षदीप हॉर्टिको का इश्यू भी 29-31 जनवरी के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। कंपनी 42.42 लाख इक्विटी शेयरों के बुक-बिल्ट इश्यू के माध्यम से 19.09 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इश्यू के लिए प्राइस बैंड 42-45 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।
Mayank Cattle Food Limited IPO: यह आईपीओ भी 29-31 जनवरी के बीच ओपन रहेगा। गुजरात स्थित कंपनी का इरादा 108 रुपये प्रति शेयर के फिक्स्ड प्राइस बैंड के माध्यम से 19.44 करोड़ रुपये जुटाने का है।
Baweja Studios Limited IPO: बावेजा स्टूडियोज आईपीओ 29 जनवरी को खुलेगा। अगले सप्ताह खुलने वाले आईपीओ में इसका साइज सबसे बड़ा है। टेक्नोलॉजी बेस्ड कमर्शियल फिल्म्स प्रोडक्शन कंपनी बावेजा स्टूडियोज, अपने आईपीओ से 97.2 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इश्यू के लिए प्राइस बैंड 170-180 रुपये प्रति शेयर है। इस आईपीओ में 1 फरवरी तक बोली लगा सकेंगे।
Gabriel Pet Straps Limited IPO: अगले सप्ताह आने वाले आईपीओ में यह आखिरी होगा। हैवी मैटेरियल्स पैकेजिंग के लिए पेट स्ट्रैप्स बनाने वाली यह कंपनी अपने इश्यू को 31 जनवरी को ओपन करेगी। प्राइस बैंड 101 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। इश्यू 2 फरवरी को बंद होगा। कंपनी का प्लान आईपीओ से 8.06 करोड़ रुपये जुटाने का है।
पहले से कौन से IPO हैं खुले
फोनबॉक्स रिटेल, डेलाप्लेक्स और डॉकमोड हेल्थ टेक्नोलोजिज के आईपीओ पहले से ही खुले हुए हैं। ये अगले सप्ताह 30 जनवरी को बंद हो जाएंगे। तीनों आईपीओ की ओपनिंग 25 जनवरी को हुई थी।
इन कंपनियों की होगी लिस्टिंग
मेनबोर्ड सेगमेंट से रूम एयर कंडीशनर के लिए ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर ईपैक ड्यूरेबल का आईपीओ 30 जनवरी को शेयर बाजारों में लिस्ट होगा। 19-24 जनवरी के दौरान यह ऑफर 16.37 गुना सब्सक्राइब किया गया था। इसके अलावा नोवा एग्रीटेक का आईपीओ 31 जनवरी को लिस्ट होगा। इसे 23-25 जनवरी के दौरान 109.37 गुना सब्सक्राइब किया गया था। एसएमई सेगमेंट से 8 कंपनियां लिस्ट होने वाली हैं।
क्वालिटेक लैब्स 29 जनवरी को बीएसई एसएमई पर, यूफोरिया इनफोटेक इंडिया 30 जनवरी को बीएसई एसएमई पर, कॉन्स्टेलेक इंजीनियर्स और एडिक्टिव लर्निंग टेक्नोलोजी 30 जनवरी को एनएसई इमर्ज पर, ब्रिस्क टेक्नोविजन 31 जनवरी को बीएसई एसएमई पर लिस्ट होंगी। साथ ही फोनबॉक्स रिटेल, डेलाप्लेक्स और डॉकमोड हेल्थ टेक्नोलोजिज के शेयरों की लिस्टिंग 2 फरवरी को एनएसई इमर्ज पर होगी।