IPOs Next Week: नए सप्ताह में 5 नए इश्यू होंगे ओपन, 6 कंपनियां होने जा रहीं लिस्ट

IPOs Next Week: नए सप्ताह में मेनबोर्ड सेगमेंट में 4 IPO दस्तक देंगे, वहीं SME सेगमेंट में 1 IPO खुलेगा। पहले से ओपन इटैलियन एडिबल्स IPO पहले दिन 4.42 गुना सब्सक्राइब हुआ। इश्यू में रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 7.50 गुना और नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 1.33 गुना सब्सक्राइब हुआ। मेनबोर्ड सेगमेंट से बीएलएस ई-सर्विसेज 6 फरवरी को शेयर बाजार में डेब्यू करेगी

अपडेटेड Feb 05, 2024 पर 12:24 AM
Story continues below Advertisement
एक पहले से ओपन इटैलियन एडिबल्स IPO 7 फरवरी को क्लोज होगा।

IPOs Next Week: 5 फरवरी से नए शुरू हो रहे सप्ताह में प्राइमरी मार्केट में हलचल बनी रहेगी। मेनबोर्ड सेगमेंट में 4 IPO दस्तक देंगे, वहीं SME सेगमेंट में 1 IPO खुलेगा। इसके अलावा एक पहले से ओपन इटैलियन एडिबल्स IPO भी है। यह 7 फरवरी को क्लोज होगा। आगामी सप्ताह में 6 कंपनियां शेयर मार्केट में लिस्ट होने वाली हैं। नए खुलने जा रहे पब्लिक इश्यू कौन से हैं और किनकी स्टॉक मार्केट में शुरुआत होने वाली है, आइए जानते हैं...

मेनबोर्ड सेगमेंट

Apeejay Surrendra Park Hotels IPO: यह 5 फरवरी को खुल रहा है। कंपनी ने IPO के लिए प्राइस बैंड 147-155 रुपये प्रति शेयर तय किया है। योजना IPO के जरिए 920 करोड़ रुपये जुटाने की है। IPO में पैसा लगाने के लिए 7 फरवरी तक का मौका रहेगा। निवेशक 96 शेयरों के लॉट में बोली लगा सकते हैं।


Capital Small Finance Bank IPO: पंजाब का कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक 7 फरवरी को अपना आईपीओ ला रहा है। इसके लिए प्राइस बैंड 445-468 रुपये प्रति शेयर सेट किया गया है। बैंक पब्लिक इश्यू से 523.07 करोड़ रुपये जुटाना चाहता है। बोली लगाने के लिए लॉट साइज 32 शेयरों का है और इश्यू की क्लोजिंग 9 फरवरी को होगी।

Rashi Peripherals IPO: यह इश्यू भी 7 फरवरी को खुलने जा रहा है। इसके लिए प्राइस बैंड 295-311 रुपये प्रति शेयर पर सेट किया गया है। कंपनी का प्लान इश्यू से 600 करोड़ रुपये जुटाने का है। IPO की क्लोजिंग डेट 9 फरवरी है। निवेशक 48 शेयरों के लॉट में बोली लगा सकते हैं।

Jana Small Finance Bank IPO: बेंगलुरु के जना स्मॉल फाइनेंस का IPO 7 फरवरी को खुलने वाला है। इसके लिए प्राइस बैंड 393-414 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। IPO में 9 फरवरी तक बोली लगाई जा सकेगी और इससे 570 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान है। निवेशक 36 शेयरों के लॉट में बोली लगा सकते हैं।

Kronox Lab Sciences ने फिर से फाइल किए IPO पेपर, अब रहेगा केवल OFS; फ्रेश इश्यू हटाया

SME सेगमेंट

Alpex Solar Limited IPO: 74.52 करोड़ रुपये के इस इश्यू के लिए प्राइस बैंड 109-115 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। इश्यू 8 फरवरी को खुलेगा और 12 फरवरी को क्लोज होगा। लॉट साइज 1200 शेयरों का है।

पहले से खुले इश्यू की डिटेल

Italian Edibles का IPO 2 फरवरी को खुला था और पहले दिन 4.42 गुना सब्सक्राइब हुआ। इश्यू में रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 7.50 गुना और नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 1.33 गुना सब्सक्राइब हुआ। कंपनी का प्लान इस एसएमई इश्यू से 26.66 करोड़ रुपये जुटाने का है। IPO में के लिए प्राइस बैंड 68 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। निवेशक 2000 शेयरों के लॉट में बोली लगा सकते हैं।

Apeejay Surrendra Park Hotels IPO: एंकर निवेशकों ने लगाए ₹409 करोड़, 5 फरवरी को खुल रहा इश्यू

किन कंपनियों की लिस्टिंग

शेयर बाजार में लिस्टिंग की बात करें तो मेनबोर्ड सेगमेंट से बीएलएस ई-सर्विसेज 6 फरवरी को शेयर बाजार में डेब्यू करेगी। एसएमई सेगमेंट में मयंक कैटल फूड, हर्षदीप हॉर्टिको और मेगथर्म इंडक्शन 5 फरवरी को अपने शेयर लिस्ट करने वाली हैं। बावेजा स्टूडियोज के शेयरों की लिस्टिंग 6 फरवरी को और गेब्रियल पेट स्ट्रैप्स की लिस्टिंग 7 फरवरी को होगी।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

Tags: #IPO

First Published: Feb 04, 2024 3:31 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।