Hyundai Motor India कर रही शेयर बाजार में लिस्ट होने की तैयारी, ला सकती है भारत का सबसे बड़ा IPO

Hyundai Motor India India IPO: Hyundai को भारत में कारोबार शुरू किए हुए लगभग 30 साल हो चुके हैं। देश में अब तक का सबसे बड़ा IPO LIC का रहा है। कंपनी ने IPO से 2.7 अरब डॉलर जुटाए थे और साल 2022 में LIC, शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी। एक रिपोर्ट में सोर्सेज के हवाले से कहा गया है कि हुंडई मोटर इंडिया, IPO के लिए बातचीत के शुरुआती दौर में है और उसने कई बैंकों के साथ चर्चा की है

अपडेटेड Feb 05, 2024 पर 4:57 PM
Story continues below Advertisement
Hyundai भारत में दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी है।

Hyundai Motor India IPO: साउथ कोरिया की हुंडई मोटर (Hyundai Motor) अपनी भारतीय यूनिट हुंडई मोटर इंडिया के आईपीओ के लिए संभावनाएं तलाश रही है। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इस साल 30 अरब डॉलर तक की वैल्यूएशन पर कम से कम 3 अरब डॉलर का आईपीओ लाने की कोशिश में है। अगर ऐसा होता है तो यह भारत का सबसे बड़ा IPO होगा। देश में अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ LIC का रहा है। कंपनी ने आईपीओ से 2.7 अरब डॉलर जुटाए थे और साल 2022 में LIC शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी।

वहीं इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि हुंडई का प्लान हुंडई मोटर इंडिया को दिवाली पर शेयर बाजारों में लिस्ट कराने का है। कंपनी को भारत में कारोबार शुरू किए हुए लगभग 30 साल हो चुके हैं। हुंडई भारत में दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी है। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में सोर्सेज के हवाले से कहा गया है कि हुंडई मोटर इंडिया, आईपीओ के लिए बातचीत के शुरुआती दौर में है और उसने कई बैंकों के साथ चर्चा की है।

इन इनवेस्टमेंट बैंकों के साथ की बातचीत


रिपोर्ट के मुताबिक, एक सोर्स का कहना है कि हुंडई आईपीओ के जरिए अपने भारतीय कारोबार के लिए वैल्यू अनलॉक करने की संभावनाएं तलाश रही है। कंपनी भारत के आईपीओ बूम का फायदा उठाना चाहती है। हुंडई ने इनवेस्टमेंट बैंकों जेपी मॉर्गन, मॉर्गन स्टेनली, सिटी और बैंक ऑफ अमेरिका के साथ बातचीत की है। हालांकि अभी किसी इनवेस्टमेंट बैंक को अपॉइंट नहीं किया गया है।

जनवरी में हुंडई की बिक्री

हुंडई मोटर इंडिया की थोक वाहन बिक्री जनवरी 2024 में सालाना आधार पर 8.5 प्रतिशत वृद्धि के साथ 67,615 यूनिट रही। कंपनी की घरेलू बिक्री सालाना आधार पर 14 प्रतिशत वृद्धि के साथ 57,115 यूनिट रही। जनवरी 2023 में घरेलू बिक्री 50,106 यूनिट थी। एक्सपोर्ट की बात करें तो हुंडई ने जनवरी 2024 में भारत से 10,500 यूनिट दूसरे देशों को भेजीं। यह आंकड़ा सालाना आधार पर 14 प्रतिशत कम है। जनवरी 2023 में कंपनी ने 12,170 यूनिट का एक्सपोर्ट किया था।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

Tags: #IPO

First Published: Feb 05, 2024 12:53 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।