HDB Financial Services IPO : HDFC Bank की नॉन-बैंकिंग आर्म HDB फाइनेंशियल सर्विसेज का आईपीओ आने वाला है। इस पब्लिक इश्यू से जुड़ी प्रक्रिया अगले कुछ महीनों में शुरू हो सकती है। यह जानकारी बैंक के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर श्रीनिवासन वैद्यनाथन ने दी है। श्रीनिवासन ने कहा कि इस आईपीओ की लिस्टिंग सितंबर 2025 में होनी है। उन्होंने आगे कहा कि मार्केट रेगुलेटर सेबी के साथ जरूरी कागजात दाखिल करने और अप्रुवल प्राप्त करने की प्रक्रिया भी की जाएगी।
श्रीनिवासन ने कहा, "आईपीओ की लिस्टिंग सितंबर 2025 में होनी है और हमें उम्मीद है कि अगले कुछ महीनों में इसके आसपास गतिविधि शुरू हो जाएगी ताकि हमारे पास सही समय पर मार्केट में आने के लिए जितना संभव हो उतनी फ्लेक्सिबिलिटी हो।" जुलाई 2022 में HDFC Bank के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) शशिधर जगदीशन ने कहा था कि HDFC सिक्योरिटीज और HDB फाइनेंशियल सर्विसेज के लिए आईपीओ प्लान मर्जर की प्रक्रिया पर निर्भर करेगी।
जगदीशन ने बैंक की 28वीं एनुअल जनरल मीटिंग में कहा, "आईपीओ प्लान (एचडीएफसी सिक्योरिटीज और एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज की) कुछ ऐसी हैं जिन पर हम विलय के बाद विचार करेंगे। हमें रेगुलेटर से निर्देश मिले हैं, जब भी विलय होगा, हम उस पर विचार करेंगे।"
दिसंबर तिमाही में कैसा रहा प्रदर्शन
31 दिसंबर 2023 तक बैंक की HDB फाइनेंशियल सर्विसेज में 94.7 फीसदी हिस्सेदारी है। वित्त वर्ष 2023-24 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में इसने पिछले साल के 500 करोड़ रुपये की तुलना में 640 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया। एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज की कुल लोन बुक साइज पिछले वर्ष की इसी तिमाही के 65,100 करोड़ रुपये से बढ़कर 84,000 करोड़ रुपये हो गया।