GPT Healthcare IPO : अंतिम दिन अच्छा रिस्पॉन्स, 8.52 गुना भरा इश्यू

GPT Healthcare IPO : ग्रे मार्केट में यह आईपीओ आज 26 फरवरी को 8 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 194 रुपये के भाव पर होने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को 4.30 फीसदी का मुनाफा होगा

अपडेटेड Feb 26, 2024 पर 6:54 PM
Story continues below Advertisement
GPT Healthcare IPO : जीपीटी हेल्थकेयर के आईपीओ को आज 26 फरवरी को निवेशकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली।

GPT Healthcare IPO : जीपीटी हेल्थकेयर के आईपीओ को आज 26 फरवरी को निवेशकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली। सब्सक्रिप्शन के अंतिम दिन तक यह इश्यू 8.52 गुना सब्सक्राइब हो गया है। इसे कुल 16.84 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिल गई है, जबकि ऑपर पर 1.97 करोड़ शेयर हैं। कंपनी का इरादा इश्यू के जरिए 525 करोड़ रुपये जुटाने का है। इसमें 40 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए गए हैं। इसके अलावा, 485.14 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत की गई। कंपनी ने इसके लिए 177-186 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड रखा है। इश्यू खुलने से पहले एंकर निवेशकों से 157.54 करोड़ रुपये जुटा लिए गए हैं।

GPT Healthcare IPO के सब्सक्रिप्शन से जुड़ी डिटेल

क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स - 17.30 गुना

नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स - 11.02 गुना


रिटेल इनवेस्टर्स - 2.44 गुना

टोटल - 8.52 गुना

(BSE, 26 Feb 2024 | 06:39:00 PM)

GPT Healthcare IPO का ग्रे मार्केट अपडेट

ग्रे मार्केट में यह आईपीओ आज 26 फरवरी को 8 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 194 रुपये के भाव पर होने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को 4.30 फीसदी का मुनाफा होगा। बता दें कि ग्रे मार्केट में स्थिति लगातार बदलते रहती है।

कैसा है GPT Healthcare का फाइनेंशियल

जीपीटी हेल्थकेयर का रेवेन्यू लगातार बढ़ा है। FY23 में कंपनी का रेवेन्यू सालाना 7.11 परसेंट बढ़कर 367 करोड़ रुपये हो गया। लेकिन इसका प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स इनकंसिस्टेंट रहा है। इसका PAT FY23 में सालाना 6.37 परसेंट गिरकर 39 करोड़ रुपये हो गया है। जीपीटी हेल्थकेयर का 70 परसेंट रेवेन्यू वेस्ट बंगाल से आता है। कंपनी के दो अस्पताल ऐसी जगह पर हैं, जिस लैंड का ओनरशिप GPT के पास नहीं है और कंपनी ने उन्हें लॉन्ग टर्म के लिए लीज पर लिया है।

ये कोलकाता बेस्ड कंपनी है, जो ILS हॉस्पिटल ब्रांड के तहत मिड-साइज मल्टी-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल चलाती है। कंपनी के पास हावड़ा, दम दम, साल्ट लेक और अगरतला में चार मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल हैं, जिनकी कुल बेड कैपिसिटी 561 है।

Shubham Singh Thakur

Shubham Singh Thakur

Tags: #IPO

First Published: Feb 26, 2024 6:54 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।