Gold Plus Glass Industry ने IPO के लिए जमा किए ड्राफ्ट पेपर, जल्द सामने आएगा प्राइस बैंड

Gold Plus Glass Industry IPO: कंपनी का दावा है कि वह भारत की दूसरी सबसे बड़ी फ्लोट ग्लास मैन्युफैक्चरर है। कंपनी IPO के तहत 500 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी करेगी। नए शेयरों को जारी कर हासिल हुए पैसों में से 400 करोड़ रुपये का इस्तेमाल गोल्ड प्लस ग्लास इंडस्ट्री कर्ज चुकाने में करेगी। इससे पहले भी कंपनी अप्रैल 2022 में सेबी को IPO के लिए ड्राफ्ट पेपर जमा कर चुकी है

अपडेटेड Feb 11, 2024 पर 3:36 PM
Story continues below Advertisement
Gold Plus Glass Industry ऑटोमोटिव, कंस्ट्रक्शन, इंडस्ट्रियल जैसे कई सेक्टर्स को प्रोडक्ट सप्लाई करती है।

Gold Plus Glass Industry IPO: नई दिल्ली की गोल्ड प्लस ग्लास इंडस्ट्री लिमिटेड ने IPO के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर जमा कर दिए हैं। इन पेपर्स के अनुसार, कंपनी आईपीओ के तहत 500 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी करेगी। इस के अलावा प्रमोटर्स और मौजूदा शेयरधारकों की ओर से 1.56 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) रहेगा। कंपनी का दावा है कि वह भारत की दूसरी सबसे बड़ी फ्लोट ग्लास मैन्युफैक्चरर है। सितंबर 2023 तक फ्लोट ग्लास मैन्युफैक्चरिंग क्षमता में इसकी हिस्सेदारी 22 प्रतिशत थी।

गोल्ड प्लस ग्लास इंडस्ट्री ऑटोमोटिव, कंस्ट्रक्शन, इंडस्ट्रियल जैसे कई सेक्टर्स को प्रोडक्ट सप्लाई करती है। ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉसपेक्टस (DRHP) के मुताबिक, OFS में शेयर बेचने वालों में सुरेश त्यागी, जिमी त्यागी, PI Opportunities Fund-I और कोटक स्पेशल सिचुएशंस फंड शामिल हैं।

ला सकती है 100 करोड़ का प्री-IPO प्लेसमेंट


कहा जा रहा है कि गोल्ड प्लस ग्लास इंडस्ट्री 100 करोड़ रुपये के प्री-आईपीओ प्लेसमेंट पर भी विचार कर सकती है। ऐसा होने पर आईपीओ का साइज घट जाएगा। IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल हुए पैसों में से 400 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी कर्ज चुकाने में करेगी। इसके एक हिस्से का इस्तेमाल कंपनी के सामान्य कामकाज में किया जाएगा। कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में क्लियर ग्लास, 28 तरह के वैल्यू एडेड ग्लास प्रोडक्ट और 11 तरह के प्रोसेस्ड ग्लास प्रोडक्ट शामिल हैं।

अप्रैल 2022 में भी जमा किए थे IPO पेपर

इससे पहले भी कंपनी अप्रैल 2022 में सेबी को आईपीओ के लिए ड्राफ्ट पेपर जमा कर चुकी है। सेबी ने आईपीओ के लिए मंजूरी भी दे दी थी लेकिन कंपनी निर्धारित एक साल के समय के अंदर आईपीओ नहीं ला पाई। आईपीओ के लिए IIFL Securities, Axis Capital, Kotak Mahindra Capital Company, SBI Capital Markets बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।

IPOs Next Week: नए सप्ताह में खुलेंगे 4 नए इश्यू, 9 कंपनियां होने जा रहीं लिस्ट

Moneycontrol News

Moneycontrol News

Tags: #IPO

First Published: Feb 11, 2024 3:27 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।