Esconet Technologies IPO: सुपरकंप्यूटिंग से जुड़े सॉल्यूशंस मुहैया कराने वाली कंपनी एस्कोनेट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का इनीशियल पब्लिक (IPO) में निवेशकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है। आज 19 फरवरी को बोली खुलने के दूसरे दिन तक इश्यू को 42.33 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन मिला था। यह आईपीओ 16 फरवरी को बोली के लिए खुला था और उस दिन यह बोली बंद होने तक 9.27 गुना अधिक सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी अपने आईपीओ से करीब 28.22 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है। आईपीओ मंगलवार, 20 फरवरी को बंद होगा।
कंपनी को रिटेल कैटेगरी के लिए आरक्षित हिस्से में 68.77 गुना अधिक और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) के कैटेगरी में 35.26 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी को 1.32 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है।
एस्कोनेट टेक्नोलॉजीज आईपीओ का आवंटन 21 फरवरी को होगा, जबकि इसकी लिस्टिंग 23 फरवरी 2024 को एनएसई एसएमई पर होगी।
Esconet Technologies IPO GMP Today
बाजार जानकारों के मुताबिक, एस्कोनेट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयर, अनलिस्टेड मार्केट में अपने इश्यू प्राइस से करीब 77 रुपये अधिक पर कारोबार कर रहे हैं। 77 रुपये के ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) का मतलब है कि ग्रे मार्केट इस आईपीओ से 91.67 प्रतिशत के लिस्टिंग गेन की उम्मीद कर रहा है। हालांकि यह भी ध्यान रखना चाहिए जीएमपी बाजार की भावनाओं पर आधारित होता है और बदलता रहता है।
IPO से जुड़ी अहम जानकारियां
एस्कोनेट टेक्नोलॉजीज का आईपीओ पूरी तरह से 33.6 लाख शेयरों का एक फ्रेश इश्यू है। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 80 रुपये से 84 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। किसी एप्लिकेशन के लिए न्यूनतम लॉट आकार 1,600 शेयर है।
खुदरा निवेशकों के लिए आवश्यक न्यूनतम निवेश राशि 1,34,400 रुपये है। एचएनआई के लिए न्यूनतम लॉट साइज निवेश 2 लॉट (3,200 शेयर) है, जिसकी राशि 2,68,800 रुपये है।
कॉरपोरेट कैपिटलवेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड एस्कोनेट टेक्नोलॉजीज आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि स्काईलाइन फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है। एस्कोनेट टेक्नोलॉजीज आईपीओ के लिए बाजार निर्माता एसएस कॉर्पोरेट सिक्योरिटीज है।