EPACK Durable IPO : लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट में बिगड़ी सेहत, चेक करें लेटेस्ट GMP अपडेट

EPACK Durable IPO : यह आईपीओ निवेशकों के लिए 19 जनवरी से 24 जनवरी तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस दौरान इश्यू कुल 16.79 गुना सब्सक्राइब हुआ है। इश्यू को रिटेल कैटेगरी में 6.50 गुना, QIB की कैटेगरी में 25.59 गुना और NII की कैटेगरी में 29.07 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है

अपडेटेड Jan 28, 2024 पर 11:09 PM
Story continues below Advertisement
EPACK Durable IPO को निवेशकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।

EPACK Durable IPO : ईपैक ड्यूरेबल के आईपीओ को निवेशकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली और यह कुल 16.79 गुना सब्सक्राइब हुआ है। इसके निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट कर दिया गया है। जिन लोगों ने पब्लिक इश्यू के लिए अप्लाई किया है, वे BSE वेबसाइट या रजिस्ट्रार की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करके अपना अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं। KFin Technologies लिमिटेड को EPACK ड्यूरेबल IPO का आधिकारिक रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है। अलॉटमेंट के बाद अब निवेशकों की निगाह लिस्टिंग पर है। शेड्यूल के मुताबिक कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 30 जनवरी 2024 को होने की संभावना है।

ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

आप BSE वेबसाइट या KFin Technologies वेबसाइट पर लॉग इन करके अपना अलॉटमेंट स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।


स्टेप 1 : BSE की वेबसाइट पर अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने के लिए bseindia.com/investors/appli_check.aspx लिंक पर जाएं।

स्टेप 2 : इश्यू टाइप में 'Equity' सेलेक्ट करें।

स्टेप 3 : एप्लीकेशन नंबर या पैन नंबर जो भी आपके पास हो उसे दर्ज करें।

स्टेप 4 : 'I'm not a robot' पर क्लिक करें।

स्टेप 5 : अब Search बटन पर क्लिक करें।

ग्रे मार्केट का क्या है अपडेट

ग्रे मार्केट में EPACK Durable के GMP में लगातार गिरावट देखी गई है। अनलिस्टेड मार्केट में आज 28 जनवरी को यह इश्यू महज 3 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 233 रुपये के भाव पर होने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को महज 1.3 फीसदी का मुनाफा होगा। यह आईपीओ एक समय पर ग्रे मार्केट में 13 फीसदी से अधिक के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था। हालांकि, समय के साथ इसमें काफी गिरावट देखी गई है।

16.79 गुना सब्सक्राइब हुआ था इश्यू

यह आईपीओ निवेशकों के लिए 19 जनवरी से 24 जनवरी तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस दौरान इश्यू कुल 16.79 गुना सब्सक्राइब हुआ है। पब्लिक इश्यू को को रिटेल कैटेगरी में 6.50 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स की कैटेगरी में 25.59 गुना और नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स की कैटेगरी में 29.07 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है।

Shubham Singh Thakur

Shubham Singh Thakur

Tags: #IPO

First Published: Jan 28, 2024 11:09 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।