Epack Durable IPO : 30 जनवरी को मुनाफा होगा या नुकसान? लिस्टिंग के बाद क्या हो स्ट्रेटेजी? एक्सपर्ट्स से जानिए

ग्रे मार्केट में Epack Durable के शेयरों की डिमांड में लगातार गिरावट देखी गई है। आज 29 जनवरी को यह इश्यू अनलिस्टेड मार्केट में 5 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से शेयरों की लिस्टिंग 235 रुपये के भाव पर होने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को 2.17 फीसदी का मुनाफा होगा

अपडेटेड Jan 29, 2024 पर 9:58 PM
Story continues below Advertisement
Epack Durable के शेयरों की लिस्टिंग कल यानी 30 जनवरी को होने वाली है।

Epack Durable IPO : ईपैक ड्यूरेबल के शेयरों की लिस्टिंग कल यानी 30 जनवरी को होने वाली है। एनालिस्ट्स को उम्मीद है कि कंपनी के शेयर इश्यू प्राइस से 2-10 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट होंगे। उनका कहना है कि यह स्टॉक 230 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 235 रुपये से 253 रुपये के बीच खुलेगा। इस आईपीओ को निवेशकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी और यह 16.37 गुना सब्सक्राइब हुआ है। हालांकि, ग्रे मार्केट में इस आईपीओ GMP में लगातार गिरावट देखी गई है। आइए जानते हैं कि लिस्टिंग को लेकर एक्सपर्ट्स की क्या राय है।

Epack Durable IPO : एक्सपर्ट्स की राय

मेहता इक्विटीज लिमिटेड के सीनियर VP रिसर्च एंड रिसर्च एनालिस्ट प्रशांत तापसे ने कहा, "बाजार के मूड को देखते हुए हम इश्यू प्राइस पर 5-10 फीसदी लिस्टिंग गेन की उम्मीद कर रहे हैं।" इंडसेक सिक्योरिटीज के वीपी सरल सेठ ने कहा, “हमारे विचार में स्टॉक 235-240 रुपये के प्राइस रेंज में लिस्ट होगा। यह देखते हुए कि आईपीओ का मूल्य Amber और पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट जैसे अपने पियर्स से अधिक है, हमारा मानना ​​है कि लिस्टिंग के साथ इससे एग्जिट करने पर विचार किया जा सकता है।"


Pace 360 के को-फाउंडर और चीफ ग्लोबल स्ट्रेटेजिस्ट अमित गोयल को उम्मीद है कि स्टॉक करीब 10 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट होगा। स्टॉक्सबॉक्स के रिसर्च एनालिस्ट पार्थ शाह ने कहा, "आईपीओ 49.6x के पी/ई पर काफी मूल्यवान लगता है और शेयर बाजार में इसके सिंगल डिजिट प्रीमियम पर लिस्ट होने की उम्मीद है।"

ग्रे मार्केट का अपडेट

ग्रे मार्केट में Epack Durable के शेयरों की डिमांड में लगातार गिरावट देखी गई है। आज 29 जनवरी को यह इश्यू अनलिस्टेड मार्केट में 5 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से शेयरों की लिस्टिंग 235 रुपये के भाव पर होने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को 2.17 फीसदी का मुनाफा होगा।

आईपीओ के बारे में

ईपैक ड्यूरेबल ने पब्लिक ऑफर से 640.05 करोड़ रुपये जुटाए। इसमें 400 करोड़ रुपये मूल्य के 1.73 करोड़ फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए गए। वहीं, 240.05 करोड़ रुपये मूल्य के 1.04 करोड़ शेयरों की बिक्री OFS के तहत की गई। इश्यू के लिए प्राइस बैंड 218-230 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। कंपनी के प्रमोटर बजरंग बोथरा, लक्ष्मी पाट बोथरा, संजय सिंघानिया और अजय डीडी सिंघानिया हैं।

Shubham Singh Thakur

Shubham Singh Thakur

Tags: #IPO

First Published: Jan 29, 2024 9:58 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।