ईपैक ड्यूरेबल का IPO: ईपैक ड्यूरेबल (EPACK Durable) का IPO 19 जनवरी को खुला था और यह पहले ही ओवरसब्सक्राइब हो चुका है। दूसरे दिन यानी 23 जनवरी के 3 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी के IPO को तकरीबन 2.72 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। यह IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 24 जनवरी तक उपलब्ध रहेगा। सब्सक्रिप्शन के पहले दिन 19 जनवरी को कंपनी का इश्यू 77 पर्सेंट सब्सक्राइब हुआ था। ईपैक ड्यूरेबल रूम एयरकंडीशनर और छोटे अप्लायंसेज बनाने वाली कंपनी है।
ग्रे मार्केट में EPACK Durable की स्थिति
बाजार के सूत्रों के मुताबिक, ईपैक ड्यूरेबल (EPACK Durable) के अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में इश्यू प्राइस से 25 रुपये ऊपर कारोबार कर रहे हैं। 25 रुपये के ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) का मतलब है कि ग्रे मार्केट पब्लिक इश्यू से 10.87 पर्सेंट लिस्टिंग गेन की उम्मीद कर रहा है। ग्रे मार्केट प्रीमियम बाजार के सेंटीमेंट पर आधारित होता है और यह बदलता भी रहता है। ग्रे मार्केट प्रीमियम से यह भी पता चलता है कि निवेशक इश्यू प्राइस से कितनी ज्यादा रकम के भुगतान के लिए तैयार हैं।
EPACK Durable के IPO के बारे में और जानकारी
इस IPO में 400 करोड़ का फ्रेश इश्यू पेश किया जाएगा और ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिये 1,04,37,047 इक्विटी शेयरों की बिक्री की जाएगी। इस IPO का प्राइस रेंज 218-230 रुपये प्रति शेयर है। ईपैक ड्यूरेबल ने 18 जनवरी को एंकर इनवेस्टर्स से 192 करोड़ रुपये जुटाए थे। इश्यू प्राइस के अपर प्राइस बैंड के हिसाब से पब्लिक इश्यू के जरिये 640 करोड़ रुपये जुटाए जाने की उम्मीद है। IPO से हासिल रकम का इस्तेमाल कैपिटल एक्सपेंडिचर की फंडिंग, कर्ज के भुगतान और सामान्य जरूरतों को पूरा करने में किया जाएगा।
ईपैक ड्यूरेबल की स्थापना 2002 में हुई थी। कंपन रूम एयरकंडीशनर और छोटे अप्लायंसेज बनाती है। कंपनी के पास देहरादून और भिवाड़ी में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं, जहां वह रूम एयर कंडीशनर, कंपोनेंट्स और छोटे घरेलू अप्लायंसेज बनाती है। एक्सिस कैपिटल, DAM कैपिटल एडवाइजर्स और ICICI सिक्योरिटीज इस ऑफर के लिए मैनेजर की भूमिका में हैं।