Entero Healthcare Solutions IPO: एंकर निवेशकों से जुटाए ₹716 करोड़, 9 फरवरी से खुल रहा इश्यू

Entero Healthcare Solutions IPO: एंटरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस ने कहा कि उसने एंकर निवेशकों को 1,258 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 56,94,753 इक्विटी शेयरों के अलोकेशन को अंतिम रूप दिया है। आईपीओ में कंपनी की ओर से 1,000 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। कॉरपोरेट प्रमोटर ऑर्बीमेड एशिया III मॉरीशस की एंटरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस में 57.27 प्रतिशत हिस्सेदारी है

अपडेटेड Feb 09, 2024 पर 9:17 AM
Story continues below Advertisement
एंटरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस का पब्लिक इश्यू 13 फरवरी को क्लोज होगा।

Entero Healthcare Solutions IPO: हेल्थकेयर प्रॉडक्ट्स डिस्ट्रीब्यूटर एंटरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस का आईपीओ 9 फरवरी को खुलने जा रहा है। 8 फरवरी को कंपनी ने एंकर निवेशकों से 716.4 करोड़ रुपये जुटाए। स्टॉक एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में, एंटरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस ने कहा कि उसने एंकर निवेशकों को 1,258 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 56,94,753 इक्विटी शेयरों के अलोकेशन को अंतिम रूप दिया है। एंकर बुक में भाग लेने वाले ग्लोबल इनवेस्टर्स में स्मॉलकैप वर्ल्ड फंड इंक, सिंगापुर सरकार, मॉनेटरी अथॉरिटी ऑफ सिंगापुर, कार्मिग्नैक पोर्टफोलियो, सीएलएसए ग्लोबल, सोसाइटी जेनरल, मॉर्गन स्टेनली, गोल्डमैन सैक्स और कॉप्थल मॉरीशस इनवेस्टमेंट शामिल हैं।

इसके अलावा अमुंडी फंड्स, ज्यूपिटर इंडिया फंड, एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी, प्राइवेट क्लाइंट इमर्जिंग मार्केट्स पोर्टफोलियो, मैग्ना अम्ब्रेला फंड, बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस, टीटी इमर्जिंग मार्केट्स अनकंस्ट्रेंड फंड और आलियांज ग्लोबल इनवेस्टर्स फंड ने भी एंकर बुक के माध्यम से कंपनी में निवेश किया।

Entero Healthcare Solutions IPO: कितना है प्राइस बैंड


एंटरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस का पब्लिक इश्यू 13 फरवरी को क्लोज होगा। कंपनी की योजना IPO से 1,600 करोड़ रुपये जुटाने की है। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 1,195-1,258 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। आईपीओ में कंपनी की ओर से 1,000 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। साथ ही कई मौजूदा शेयरधारकों की ओर से 600 करोड़ रुपये के 47.69 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) रहेगा।

इस साल आ सकता है OYO का IPO, अपने इंडिया पोर्टफोलियो को लेकर काफी संतुष्ट है SoftBank

अमेरिका की हेल्थकेयर-फोकस्ड निवेश फर्म ऑर्बीमेड के मालिकाना हक वाले कॉरपोरेट प्रमोटर ऑर्बीमेड एशिया III मॉरीशस की एंटरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस में 57.27 प्रतिशत हिस्सेदारी है। यह OFS में 38.15 लाख शेयरों को बिक्री के लिए रखेगी। व्यक्तिगत प्रमोटर प्रभात अग्रवाल और प्रेम सेठी की ओर से क्रमश: 4.7 लाख और 3.13 लाख शेयरों को बिक्री के लिए रखा जाएगा। बाकी 1.7 लाख शेयरों को 16 अन्य शेयरधारक बेचेंगे। प्रसीद यूनो फैमिली ट्रस्ट (ट्रस्टी सुरभि सिंह और यूनिवर्सल ट्रस्टी के माध्यम से) कंपनी में दूसरी सबसे बड़ी शेयरधारक है।

Entero Healthcare Solutions IPO: रिजर्व हिस्सा और लॉट साइज

आईपीओ का 75 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 10 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा हाई नेटवर्थ वाले लोगों के लिए रिजर्व है। बोली लगाने के लिए लॉट साइज 11 शेयरों का है। नए इक्विटी शेयरों को जारी कर होने वाली आय का इस्तेमाल कंपनी प्रमुख रूप से कर्ज चुकाने और लॉन्ग टर्म वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए करेगी। इसके अलावा अधिग्रहण के माध्यम से इनऑर्गेनिक ग्रोथ इनीशिएटिव्स और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए भी इसका इस्तेमाल होगा। आईपीओ के लिए ICICI सिक्योरिटीज, DAM कैपिटल एडवाइजर्स, जेफरीज इंडिया, JM फाइनेंशियल और SBI कैपिटल मार्केट्स मर्चेंट बैंकर हैं। रजिस्ट्रार Link Intime India Private Ltd है।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

Tags: #IPO

First Published: Feb 09, 2024 8:59 AM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।