Docmode Health Tech IPO : करना चाहते हैं निवेश? तो पहले जान लें GMP और रिस्क फैक्टर्स समेत तमाम डिटेल

Docmode Health Tech के IPO को ग्रे मार्केट से पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं। आज 25 जनवरी को यह इश्यू अनलिस्टेड मार्केट में 10 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 89 रुपये के भाव पर होने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को 12.66 फीसदी का मुनाफा होगा

अपडेटेड Jan 25, 2024 पर 3:13 PM
Story continues below Advertisement
Docmode Health Tech का आईपीओ आज यानी 25 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है।

Docmode Health Tech IPO : डॉकमोड हेल्थ टेक्नोलॉजीज का आईपीओ आज यानी 25 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। कंपनी का इरादा इश्यू के जरिए 6.71 करोड़ रुपये जुटाने का है। निवेशकों के पास इश्यू में 30 जनवरी तक निवेश का मौका होगा। इश्यू के तहत 6.71 करोड़ रुपये मूल्य के 8.49 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं, इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत कोई बिक्री नहीं होगी। ऑफर के लिए कंपनी ने 79 रुपये प्रति शेयर का फिक्स्ड प्राइस तय किया है।

Docmode Health Tech IPO से जुड़ी डिटेल

डॉकमोड हेल्थ टेक ने इश्यू के लिए 1,600 शेयरों का लॉट साइज तय किया है। इसका मतलब है कि रिटेल निवेशकों को कम से कम 126,400 रुपये का निवेश करना होगा। कंपनी के प्रमोटर पॉलसन पॉल थज़ाथेदथ और हंस अल्बर्ट लुईस हैं। डॉकमोड हेल्थ टेक्नोलॉजीज को NSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट किया जाएगा, जिसकी अस्थायी लिस्टिंग डेट 2 फरवरी तय की गई है।


आईपीओ से प्राप्त फंड का इस्तेमाल आईटी इन्फ्रॉस्ट्रक्चर और ऑपरेटिंग सिस्टम खरीदने और वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाएगा। वहीं, शेष फंड का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। फेडेक्स सिक्योरिटीज डॉकमोड हेल्थ टेक्नोलॉजीज आईपीओ का बुक-रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज रजिस्ट्रार है। इश्यू के लिए मार्केट मेकर रिखव सिक्योरिटीज है।

Docmode Health Tech IPO : ग्रे मार्केट का हाल

Docmode Health Tech के आईपीओ को ग्रे मार्केट से पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं। आज 25 जनवरी को यह इश्यू अनलिस्टेड मार्केट में 10 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 89 रुपये के भाव पर होने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को 12.66 फीसदी का मुनाफा होगा।

Docmode Health Tech IPO : रिस्क फैक्टर्स

प्रोफेशनल मेडिकल लर्निंग प्रोवाइड करने का बिजनेस एक कंपटीटिव मार्केट है। नए कंपटिटर्स आसानी से इस मार्केट में एंट्री कर सकते हैं और प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं जिससे मार्केट शेयर कम हो सकती है। इससे कंपनी को कोर्स फीस कम करने या अधिक डिस्काउंट देने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है। सब्सिडियरी कंपनी CCME वर्ल्ड सर्विसेज पिछले तीन सालों से घाटे में चल रही है।

Docmode Health Tech के बारे में

कंपनी ऑनलाइन और ऑफलाइन लर्निंग मॉडल के माध्यम से दुनिया भर में हेल्थ प्रोफेशनल और लर्नर्स के लिए इंटीग्रेटेड लर्निंग सॉल्यूशन प्रदान करती है। FY23 में ऑपरेशन से रेवेन्यू 32.87 करोड़ रुपये रहा, जबकि FY22 में यह 12.42 करोड़ रुपये था। इसी अवधि में नेट प्रॉफिट 92 लाख रुपये से बढ़कर 1.94 करोड़ रुपये हो गया। FY23 में डेट-टू-इक्विटी रेश्यो 1.68x था।

Shubham Singh Thakur

Shubham Singh Thakur

Tags: #IPO

First Published: Jan 25, 2024 3:13 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।