Capital SFB IPO : कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों की लिस्टिंग आज 14 फरवरी को हो गई है। कंपनी के शेयर करीब 8 फीसदी के डिस्काउंट पर लिस्ट हुए हैं। यह शेयर NSE पर 430 रुपये और BSE पर 435 रुपये के भाव पर खुला, जबकि इश्यू प्राइस 468 रुपये था। ऐसे में जिन निवेशकों ने इश्यू के लिए पैसा खर्च किया है, वे सोच रहे होंगे कि क्या उन्हें स्टॉक में बने रहना चाहिए या इसे बेच देना चाहिए। आइए जानते हैं कि इस मामले में एक्सपर्ट्स की क्या राय है।
Capital SFB पर क्या है एक्सपर्ट्स की राय
स्टॉकबॉक्स के रिसर्च एनालिस्ट श्रेयांश वी शाह ने निवेशकों को सलाह दी है कि उन्हें लंबी अवधि के लिए स्टॉक को होल्ड करना चाहिए। दूसरी ओर, पेस 360 के को-फाउंडर अमित गोयल का कहना है कि FY24 की एनुअल अर्निंग के आधार पर यह एक अग्रेसिव प्राइस वाला इश्यू लगता है। गोयल ने कहा, "मौजूदा आकलन के आधार पर इस आईपीओ में ज्यादा अपसाइड की संभावना नहीं है।" 523.07 करोड़ रुपये का यह आईपीओ में 7 फरवरी से 9 फरवरी की अवधि के दौरान सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इसे कुल 4.17 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।
वर्ष 2015 में कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक देश की पहली नॉन-एनबीएफसी माइक्रोफाइनेंस एंटिटी बन गई जिसे एसएफबी का लाइसेंस मिला। इसकी गांवों और अर्द्ध-शहरी इलाकों में दमदार मौजूदगी है। इसका टारगेट मिडिल-इनकम सेगमेंट पर है जिनकी सालाना आय 4-50 लाख रुपये है। इसकी देश के पांच राज्यों और एक यूनियन टेरिटरी में मौजूदगी है। इसका मुख्यालय पंजाब के जालंधर में है।
कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो इसकी सेहत लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2021 में इसे 40.78 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2022 में बढ़कर 62.57 करोड़ रुपये और फिर वित्त वर्ष 2023 में 93.60 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना 14 फीसदी से अधिक चक्रवृद्धि दर (CAGR) से उछलकर 725.48 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। चालू वित्त वर्ष 2023-24 की बात करें तो पहली छमाही अप्रैल-सितंबर 2023 में कंपनी को 54.39 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा और 415.22 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हो चुका है।